रांची (ब्यूरो) । इन दिनों रांची नगर निगम ने आवारा कुत्तों को लोगों को काटने के लिए सडक़ पर छोड़ दिया है। आवारा कुत्ते शहर में लोगों को हर दिन काट रहे हैं। शहर में हर दिन 100 से अधिक लोगों को कुत्ते काट रहे हैं। ताजा मामला धुर्वा का है जहां एक बच्ची को तीन से चार कुत्तों ने मिलकर घायल कर दिया, बच्ची राजधानी रांची में स्नेचर्स का गिरोह एक्टिव है। बरियातू, मोरहाबादी व एदलहातू इलाके से लगातार स्नेचिंग के मामले सामने आ रहे हैं। बीते हफ्ते भर में चार स्थानों पर स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है। इसमें सभी महिलाओं के साथ ही घटना घटी हैं। यदि आप भी बरियातू, मोरहाबादी इलाके में किसी काम से निकले हैं तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है। अभी दो दिन पहले ही बरियातू थाना क्षेत्र के कुसुम विहार रोड नंबर नौ में बाइक सवार अपराधियों ने महिला से दिनदहाड़े चेन की छिनतई कर ली। वहीं बरियातू थाना क्षेत्र में ही स्नेचिंग की और घटना घटी, बाइक सवार अपराधियों ने एदलहातू में शॉपिंग कर लौट रही महिला की पर्स छीन ली।
महिलाएं बन रहीं निशाना
स्नेचर महिलाओं को अपना निशाना बना रहे हैं। राजधानी के पॉश इलाकों में भी अपराधी काफी एक्टिव हो गए हैं। यहां रहने वाली महिलाओं को अपराधी अपना टारगेट बनाकर छिनतई कर रहे हैं, जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो जाते हैं। महिलाएं हल्ला-हंगामा करती रह जाती हैं। राजधानी रांची में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। उन्हें पुलिस का भी कोई डर नहीं है। बीच बाजार में घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से अपराधी निकल जा रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। वहीं, जिनके साथ घटना हो रही उन्हें भी पुलिस से कोई मदद नहीं मिल पा रही। अपराधियों को पकडऩा तो दूर उनकी पहचान तक पुलिस नहीं कर पा रही है।
पुलिस का सहयोग नहीं
पीडि़त व्यक्ति जब थाने में शिकायत लेकर पहुंचता है तो उसे वहां से भी कोई सहयोग नहीं मिलता। बरियातू में रहने वाली भुक्तभोगी बबिता कुमारी ने बताया कि पुलिस से जब आरोपियों के बारे में पूछा जाता है तो पुलिस का जवाब रहता है कि उन्होंने कुछ देखा ही नहीं तो आरोपी को कैसे गिरफ्तार करें। वहीं सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस को मदद नहीं मिल रही। शहर में करोड़ों की लागत से लगे करीब 700 सीसीटीवी सिर्फ शोपीस बन कर रह गए। इनसे अपराधियों की न शिनाख्त हो रही है और न ही आरोपियों की धड़-पकड़ पुलिस कर पा रही है।
फुटेज साफ नहीं
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में फुटेज साफ नहीं आ पा रहा, जिससे अपराधियों की पहचान नहीं हो पाती। हालांकि संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मोरहाबादी की रहने वाली महिला के पति ने बताया कि मैदान के आसपास पीसीआर खड़ी रहती है, लेकिन इसके बाद भी अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं। पुलिस तैनाती के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है। घटना के बाद भी पुलिस को पहुंचने में घंटों समय लग जाता है तबतक अपराधी फरार हो जाते हैं।
बाइकर्स गैंग से परेशानी
बाइक सवार अपराधियों से आम शहरी परेशान हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। शहर के पॉश इलाकों में बाइकर्स महिलाओं से लूटपाट कर रहे हैं। लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लग रही। बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी स्थित सिंदवार टोली में मॉर्निंग वॉक से लौट रही 62 वर्षीया वृद्ध महिला के गले से बाइक सवार सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। ऐसी ही घटनाएं मोरहाबादी, किशोर गंज, हिनू, बरियातू में भी घट चुकी हैं। चेन छिनतई की कई घटनाएं सीसीटीवी में कैद तो होती हैं लेकिन वह सिर्फ एक फुटेज बन कर रह जाती है। वीडियो फुटेज मिलने के बाद पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही।

हाल में हुई कुछ स्नेचिंग
21 जनवरी: धुर्वा बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर के पास सब्जी बाजार में खरीदारी के दौरान महिला से चेन छीन कर अपराधी फरार।

24 जनवरी : बरियातू थाना क्षेत्र स्थित कुसुम विहार रोड नंबर 9 में बाइक सवार अपराधी महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गए।

25 जनवरी : बरियातू थाना क्षेत्र में ही स्थित एदलहातू में शॉपिंग कर लौट रही महिला से पर्स छीन कर अपराधी भागे। पर्स में नकद रुपए, मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस समेत दूसरे सामान भी थे।

29 जनवरी : मोरहाबादी इलाके में कॉलेज से घर लौट रही छात्रा से मोबाइल फोन लूट कर अपराध भाग निकले। छात्रा ने कुछ दूर पीछा किया लेकिन अपराधी तेजी में दूसरी गली से निकल गए।