>RANCHI: जेपीएसएसी की परीक्षा में सी-सैट पैटर्न वापस करने की खुशी में जेएमएम रांची महानगर समिति ने विजय जुलूस निकाला। पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेता विपक्ष और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को बधाई दी। विजय जुलूस रांची यूनिवर्सिटी कैंपस से निकल कर शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचा। मौके पर नेता-कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए बधाई दे रहे थे। जुलूस का नेतृत्व जेएमएम महानगर अध्यक्ष पवन जेडिया ने किया। मौके पर सुशीला एक्का, पप्पू सिंह, सरजीत मिर्धा, रीना तिर्की, आफताब आलम, राजेश सिंह, वीरू साहू, तालकेश्वर महतो, अजीज अंसारी, संजय ठाकुर, गोपाल पाण्डे, राहुल सिंह लोहरा, प्रशांत मिर्धा, बबलू पासवान पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

सेवेन स्टार्स एकेडमी में टीचर्स डे

हेहल के मंडप टोली स्थित सेवेन स्टार्स एकेडमी में टीचर्स डे और जन्माष्टमी के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन स्कूल के डायरेक्टर बिंदेश्वर बेक, प्रिंसिपल पीके बीद ने किया। इससे पहले स्टूडेंट्स ने अपने टीचर्स के पैर धोए और उन्हें सम्मानित भी किया। मौके पर मटका फोड़ कॉम्पटीशन का भी आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर मनमोहक प्रस्तुति दी। इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स के अलावा पेरेंट्स और टीचर्स भी मौजूद थे।

दही-हांडी प्रतियोगिता

अल्बर्ट एक्का चौक पर शाम सात बजे दही हांडी प्रतियोगिता होगी। हांडी फोड़ने वाली गोविंदाओं की विजयी टीम को 7क् हजार रुपए इनाम मिलेगा। सीएम रघुवर दास चीफ गेस्ट होंगे।

ट्रेड फेयर

क्फ् सितंबर तक मोरहाबादी में चलने वाले ट्रेड फेयर में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। यहां ज्वेलरी, कपड़े व डेकोरेटिव आइटम खरीदने लोग जुट रहे हैं।

फ्री चेकअप कैंप

सेवा सदन में फ्री चेकअप कैंप लगेगा। इसमें किडनी स्टोन व प्रोस्टेज की जांच यूरोलॉजिस्ट डॉ अरविंद अग्रवाल के साथ स्पेशल टीम करेगी।