रांची (ब्यूरो)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त रंाची श्री छवि रंजन ने जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही शनिवार से आचार संहिता लागू हो गयी है। आचार संहिता का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

305 पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से होंगे चुनाव

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि रांची जिला में कुल 305 पंचायतों में चार चरणोंं में चुनाव होंगे। 4 चरणों में होने वाले चुनाव में कुल 36 जिला परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा। पंचायत समिति के 365 पद, मुखिया के 305, वार्ड सदस्यों के 3631 पदों पर चुनाव होना है। रांची जिला में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 3631 होगी। रांची जिला अंतर्गत पंचायत स्तरीय मतदाता सूची तैयार कर ली गयी है। कुल मतदाताओं की संख्या 1384890 है जिनमें 701021 पुरुष और 683852 महिला मतदाता हैं। तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 17 है।

बनाये जायेंगे दो स्ट्रॉग रुम

पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कहा कि इस बार पंडरा बाजार समिति और बालिका उच्च विद्यालय बुंडू में स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। इन्हीं दोनों स्थानों पर मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए 2288 पुलिस पदाधिकारी 5390 हवलदार 21560 आरक्षी पुलिस तैनात किये जायेंगे। पंचायत चुनाव को लेकर जिला में 14 कोषांगों का गठन भी हो चुका है।

1490 वाहनों का होगा इस्तेमाल

रांची जिला में पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए लगभग 1490 छोटे-बड़े वाहनों की जरूरत होगी। इन वाहनों से ही मतदान कर्मियों और पुलिस बल को मतदान कराने के लिए बूथ पर पहुंचाया और लाया जाएगा। जिला स्तर पर वाहन की आवश्यकता का आकलन किया गया है। इसके तहत 730 बड़ी बसें और 760 छोटे वाहनों की जरूरत होगी। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव करीब आने पर संख्या में बदलावा भी हो सकता है।