रांची (ब्यूरो)। श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों व श्याम प्रभु के 108 भक्तों का एक जत्था 21 फरवरी 2023 को हवाई जहाज से राजस्थान के श्री खाटू धाम के लिए प्रस्थान करेगा। फाल्गुन माह में होने वाले श्री श्याम प्रभु के लक्खी मेला में भक्तजन भाग लेंगे। फाल्गुन माह प्रारंभ होने के 2 माह पूर्व से ही भक्तों में श्री खाटूधाम जाने का चाव उमंग और उल्लास शुरू हो जाता है।

संयोजक बने सुरेश सरावगी

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी को श्री खाटू धाम की अनुपम यात्रा 2023 का मुख्य संयोजक श्री राजीव रंजन मित्तल व श्री श्रवण ढानढनिया को संयोजक का दायित्व दिया गया है। यात्रा की तैयारी प्रारंभ हो गई है। सभी यात्री श्री खाटूधाम में स्थित श्री श्याम मित्र मंडल रांची के विश्राम भवन में प्रवास करेंगे। इसके लिए विश्राम भवन में जरूरी जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। अध्यक्ष सह यात्रा के मुख्य संयोजक सुरेश सरावगी ने बताया कि 21 फरवरी को रांची से भक्तों का दल हवाई मार्ग से प्रस्थान करेगा दिल्ली पहुंचकर दो एसी बसों से श्री खाटूधाम जाएंगे व मंडल के विश्राम भवन में प्रवास करेंगे।

निशान यात्रा शुरू करेंगे

22 फरवरी को सुबह सभी यात्री भक्त एसी बसों से खाटू धाम से रींगस ग्राम पहुंचकर पवित्र निशान कीर्तन करके 17 किलोमीटर की पैदल अनुपम निशान यात्रा प्रारंभ करेंगे एवं इसी दिन देर रात सभी पूजित पवित्र ध्वजा निशान श्री खाटूधाम के श्री श्याम मंदिर श्री हनुमान मंदिर में अपनी अपनी मनोकामना के साथ अर्पित करेंगे। सरावगी ने बताया कि लाखों भक्त रींगस से पैदल यात्रा करके पवित्र ध्वजा निशान अर्पित करते हैं।

सालोंभर यह अनवरत चलता है। सुरेश सराओगी ने कहा कि यात्रा झारखंड की अनमोल यात्रा है। जिसमें यात्रा के साथ साथ सभी देवी देवता चलते हैं। यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यात्रा में प्रमुख रूप से राजीव रंजन मित्तल, श्रवण ढानढनिया, स्नेह पोद्दार, अन्नपूर्णा सरावगी, कविता मित्तल, कमल कुमार लोहिया, उत्कर्ष लोहिया, प्रताप मोदी, प्रकाश कटारुका, अंजु ढानढनिया, बिहारी लाल अग्रवाल, अरविंद सोमानी, राम गोपाल साबू, विजयश्री साबू, वेद भूषण जैन पप्पू, मीरा अग्रवाल, जयप्रकाश मित्तल, बबीता टीबरेवाल, सुधा अग्रवाल, बालकिशन अग्रवाल इस अनुपम यात्रा अनुष्ठान के सहभागी बनेंगे।