RANCHI: राजधानी में रविवार की सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। रुक-रुक कर हुई तेज बारिश से मौसम कूल-कूल हो गया। इससे सिटी का टेंपरेचर पांच डिग्री लुढ़ककर ख्8 डिग्री पहुंच गया। वहीं, मिनिमम टेंपरेचर ख्ब् डिग्री रिकार्ड किया गया। रविवार को सिटी में क्भ्.8 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। दो दिनों से हो रही बारिश के कारण सिटी के कई इलाकों में पानी का जमाव हो गया है। इससे लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। वहीं, कई जगहों पर नालियों का पानी सड़क पर आ गया है। साफ-सफाई नहीं होने के कारण नालियों का कचरा भी सड़क पर पसर गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही अच्छी बारिश की भी संभावना जताई गई है।

लगातार बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी

शनिवार से लगातार रविवार तक हुई बारिश के कारण रांची के निचले इलाकों में पानी भर गया। हिंदपीढ़ी खेत मोहल्ला, कांटाटोली, कर्बला चौक, लोहरा कोचा, लोअर चुटिया, लोअर व‌र्द्धमान कंपाउंड, विद्या नगर, चुटिया सहित दर्जन भर से ज्यादा मोहल्लों में पानी भर गया। गली-मोहल्लों में घुटने भर पानी जमा हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। कई मोहल्लों के घरों में भी पानी घुस गया। जयपाल सिंह स्टेडियम के अपोजिट पंचवटी प्लाजा के पास स्थित मोहल्ले में भी बारिश का पानी भर गया। शहर के विभिन्न इलाकों की सड़कों पर एक-डेढ़ फीट तक पानी बहता रहा। देर रात तक लोग दुकानों और घरों में घुसे बारिश के पानी को निकालते रहे। इस तरह बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है।