रांची (ब्यूरो)। श्रीश्याम मित्र मंडल के सदस्यों तथा सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अबीर गुलाल अर्पित कर आपस में एक दूसरे के साथ होली खेल रंग में रंग गए। मंडल की तरफ से बाबा का प्रसाद भोग ठंडई के रूप में 500 से ज्यादा भक्तों को वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि दोपहर भोग एवं संख आरती के बाद बाबा का मंदिर के पट लगाए गए। मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि शुक्रवार को होली उत्सव के बाद बाबा को महास्नान कराया गया। श्रीश्यामसुंदर शर्मा के सानिध्य में बाबा को गंगाजल ,जल, दूध, दही, गुड ,केसर आदि से मांहस्नान कराया गया। बाबा को तथा मंदिर में विराजमान शिव परिवार व बजरंगबली को भी स्नान कराकर नए वस्त्र धारण कराए गए। तथा सभी को विराट एवं दिव्य मनोहारी शृंगार किया गया।

कलाकंद का केक

अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि चिरंजीव अभिषेक जैन के जन्म उत्सव पर उनके अभिभावक महावीर जैन उर्मिला जैन व अजय जैन ने श्रृंगार वस्त्र तथा पंचमेवे की सेवा अर्पित की। इस मौके पर बाबा के दरबार में 5 किलो का कलाकंद का केक काटकर चिरंजीव अभिषेक जैन का जन्म उत्सव मनाया गया। भक्तों ने उनको स्नेह तथा आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप राजगढिय़ा, पवन गोयनका , श्रवण, श्यामसुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, अनिल नारोली, पंकज गाड़ोदिया, राजकुमार टिबरेवाल (पप्पू), स्नेह पोद्दार, संजय सराफ, विकास मोदी, सर्वेश अग्रवाल, किशन शर्मा, निखिल नारनौली, दिनेश अग्रवाल, तनिष्क पोद्दार, विशाल पोद्दार,अनुज पोद्दार,रोशन खेमका, सोनू अग्रवाल, अरुण बुधिया, स्नेहा पोद्दार, रमा सरावगी का सहयोग रहा।

शनिवार को दिखा महारेला

हरमू रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर में होली के अंतिम दिन होने के कारण भक्तों का महारैला मंदिर में लगा रहा। मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि भक्तों को पंचमेवा का प्रसाद तथा अर्पण का उमंग गुलाल एक एक पैकेट वितरित किया गया। विश्वनाथ नारसरिया, पवन गोयनका, संजय सराफ, पंकज गाड़ोदिया ने भक्तों को पंचमेवा तथा अबीर गुलाल का वितरण किया।