धौनी की टीम भी खेलेगी

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी को जो दो मैच खेले जाएंगे, उसमें महेंद्र सिंह धौनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स भी शामिल है। 22 सितंबर को यहां आस्ट्रेलिया की ब्रिसबेन हिट्स और  वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद एंड टोबेगो टीम के बीच खेला जाएगा,जबकि 26 सितंबर को होनेवाले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला टरीआईबीएल से होगा. इन मैचेज के लिए चारों टीम के प्लेयर्स, सपोर्टिंग स्टाफ्स और टेक्निकल पर्सन्स आएंगे। इसे देखते हुए   सिटी केअच्छे होटल्स बुक किए जा चुके हैं।

रैडिशन ब्लू में कमरे नहीं
रैडिशन ब्लूट होटल 16 सितंबर से 27 सितंबर तक के लिए बुक हो चुका है। सोर्सेज के मुताबिक, मैचेज खेलने के लिए जो टीम आएगी, उसके मेंबर्स इसी होटल में ठहरेंगे। ऐसे में 11 दिनों तक होटल में एक भी कमरा खाली नहीं रहेगा। इस होटल में 8 सुइट, 18 बिजनेस क्लास और 72 सुपीरियर रुम हैं, जो मैच को लेकर बुक हो चुके हैं.  इसके अलावे सिंगल्स रुम्स में भी 16 से 27 सितंबर तक कोई जगह नहीं है।

ली लैक के 38 कमरे बुक
लाइन टैंक रोड स्थित होटल्स ली लैक भी बुक है। होटल के कौशिक ने बताया कि रांची में होनेवाले चैंपियंस ट्रॉफी मैच की वजह से यहां के 38 कमरे 16 सितंबर की डेट से बुक हो चुके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी ऑर्गनाइजर्स की ओर से ये कमरे बुक कराए गए हैं। यहां प्लेयर्स के साथ-साथ टीम के अदर मेंबर्स के भी स्टे करने की संभावना है।

 गोल्डेन ट्यूलिप में जगह नहीं
गोल्डेन ट्यूलिप होटल, मोरहाबादी में भी16 से 26 सितंबर तक के लिए कमरे खाली नहीं हैं। होटल दस दिनों के लिए पूरी तरह बुक हो चुका है। होटल के जेनरल मैनेजर विनोद कुमार ने कॉरपोरेट हाउसेज की ओर से यहां के 56 कमरों को बुक कराया गया है। यहां टीम मेंबर्स के रुकने की भी संभावना है।

कैपिटोल हिल 10 दिन तक बुक
कैपिटोल हिल, मेन रोड भी 16 सितंबर से 10 दिनों के लिए पूरी तरह बुक हो चुका है। यहां टीमों के मेंबर्स और उनके कोच के रुकने की संभावना है। होटल के सोर्सेज के मुताबिक  चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान यहां एक भी रुम खाली नहीं रहेगा। सभी बुक हो चुके हैं।

छोटे होटल्स भी डिमांड में
वैसे तो ट्वेंटी-20 के ये मैच 22  और 26 सितंबर को खेले जाएंगे, पर होटल्स की बुकिंग कमोबेश 10 दिनों के लिए हो रही है.  बुकिंग को लेकर सिटी के छोटे होटल्स भी डिमांड में हैं। मैच देखने के लिए बाहर से आनेवाले दर्शक अभी से ही इन होटल्स में अपने लिए कमरे बुक करा रहे हैं।