रांची (ब्यूरो) । सरकारी बाबू और कर्मचारी भले ही यह शपथ पत्र भर रहे हैं कि ऑफिस में नशापान नहीं करेंगे। अगर ऐसा होगा तो मेरे खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। लेकिन, यह सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गया है। धरातल पर आज भी विभिन्न कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी पान, गुटखा या टोबैको चबाते हुए नजर आ रहे हैं। सीढ़ी या बिल्डिंग के कॉर्नर पर थूककर गंदगी फैला रहे हैं। शपथ पत्र भरवाने के इस सरकारी ढोंग का खुलासा तब हुआ, जब दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम डीसी, एसएसपी, नगर निगम समेत अन्य कार्यालय के भवनों में पहुंची। चेहरा छिपाकर लोग टोबैको मुंह में डालते हुए नजर आए, कुछ तो खुलेआम सबके सामने खैनी ठोंक रहे हैं। पान चबा रहे हैं। कहां, कोई कार्रवाई हो रही है? करोड़ों की लागत से बने सरकारी भवनों की सूरत पान खानेवाले अधिकारी व कर्मचारी बिगाड़ रहे हैं।

1. डीसी ऑफिस ए ब्लॉक
डीसी ऑफिस के ए ब्लॉक में सरकारी कर्मचारी खैनी मलते हुए दिख रहे हैं। यहां पर ट्रेजरी ऑफिस से लेकर डीटीओ ऑफिस, समाज कल्यान विभाग समेत अन्य तमाम ऑफिसेज हैं, यहां भी कर्मचारी खैनी खाते हुए नजर आ रहे हैं। पान चबाते हुए दिख रहे हैं।

2. एसएसपी ऑफिस
रांची के एसएसपी ऑफिस का हाल भी कुछ ऐसा ही है। यहां भी कर्मचारी खैनी खाते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि इसी फ्लोर पर रूरल एसपी और रांची एसएसपी का कार्यालय भी है, लोगों को सख्त हिदायत दी गई है। इसके बावजूद स्टाफ व अधिकारी पान, गुटखा व टोबैको चबाते हुए नजर आ रहे हैं। यानी सरकारी आदेश की हालत भी सरकारी जैसी ही हो गई है।

3. नगर निगम ऑफिस
करोड़ो रुपएकी लागत से रांची नगर निगम का भवन बना हुआ है। चकाचक बने इस भवन में भी लोग खैनी ठोंकते हुए दिख जा रहे हैं। एक साथ कई लोग मिलकर खैनी और गुटखा खाते हुए नजर आ रहे हैं।

सभी डीसी को भेजा गया है पत्र
सरकारी कार्यालय में काम करने वाले बाबू अब किसी भी तरह के तंबाकू का सेवन करते हुए नजर आए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ कृष्ण कुमार ने रांची सहित राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र भेजा है, नए नियुक्त होने वाले कर्मचारी और पुराने कर्मचारियों पर भी इसे लागू करने को कहा गया है। साथ में स्व घोषणा पत्र का प्रारूप भेजते हुए उपायुक्त को तंबाकू उत्पाद नशा सेवन नहीं करने संबंधी बांड एवं शपथ पत्र भरवाने की बात कही है। सभी कर्मचारियों को यह फॉर्म भरना होगा कि अगर मैं सरकारी कार्यालय में नशा या तंबाकू उत्पाद का सेवन करता हूं तो मुझ पर कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश पिछले महीने दिसंबर मे भेजा गया है।
2019 से लागू है झारखंड में
निदेशक प्रमुख ने सभी जिलों को भेजे गए पत्र में कहा है कि झारखंड में 2019 से तंबाकू नियंत्रण को लेकर सभी सरकारी कर्मचारियों पर यह निर्णय लागू होना है। कार्मिक विभाग द्वारा भी 2021 को इससे संबंधित आदेश सभी विभागों और जिलों में लागू करने का निर्देश दिया गया है। अब फिर से जिलों को सरकार के इस आदेश को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया है। राज्य तंबाकू नियंत्रण समिति के निर्णय के तहत सरकारी सेवाओं में नियुक्त होने के समय सभी अभ्यार्थियों को किसी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने संबंधी बांड भरवाने का आदेश जारी किया गया है। यह सरकारी अधिकारी, कर्मचारी व अनुबंध कर्मचारियों पर भी लागू होगा।

स्कूल के पास नहीं बिकेंगे तंबाकू उत्पाद
स्कूलों के 100 गज के दायरे में किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद की बिक्री नहीं होगी। इस आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। स्कूलों के आसपास आज भी चोरी-छिपे तंबाकू उत्पाद की बिक्री की जा रही है। विभाग के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी है, लेकिन इस पर कुछ भी नहीं किया जा रहा है।