रांची(ब्यूरो)। जेसीआई रांची के द्वारा आयोजित एक्सपो उत्सव 2022 का सोमवार को समापन हो गया। 24 से 28 नवंबर तक चले इस मेले के अंतिम दिन लोगो में भारी उत्साह देखने को मिला। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी और गेस्ट ऑफ़ ऑनर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय थे। कार्यक्रम का संचालन निखिल मोदी ने किया। अध्यक्ष सौरव साह ने कहा कि वे बहुत खुश हैैं कि टीम जेसीआई ने 2 वर्ष के बाद सफलता पूर्वक एक्सपो का आयोजन किया। एक्सपो की सफलता का श्रेय राँची की जनता को जाता है। यह 25वां एक्सपो सभी को सालों तक याद रहेगा और अगले वर्ष नए और बेहतर रूप में आएंगे। जेसीआई रांची की महिला विंग की अध्यक्ष शीतल शर्मा ने अपनी टीम को सम्मानित किया और सभी का आभार प्रकट किया।
सफलता के लिए धन्यवाद
एक्सपो के चीफ को-ऑर्डिनेटर अभिषेक केडिया ने एक्सपो की सफलता के लिए जेसीआई एक्सपो टीम, रांची की जनता और प्रेस एंड मीडिया को धन्यवाद दिया। उन्होंने को को-ऑडिंनेटर जेसी तरुण अग्रवाल, जेसी सनी केडिया, जेसी राहुल तिबरेवाल और जेसी अभिषेक जैन के कार्यों को सराहा। उन्होंने बताया कि इस एक्सपो में देश विदेश से आए 325 स्टॉल, 3 लाख से अधिक लोगो ने शिरकत की। यह एक्सपो पूरी तरह हाईटेक था। उन्होंने एक्सपो की बाकी सभी उपलब्धि की जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉ महुआ माजी ने जेसीआई को इस 25वे एक्सपो उत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने जेसीआई की सराहना की। एक्सपो में उन्होंने स्टॉल भ्रमण किया और उन्होंने सभी स्टॉल की तारीफ की।