रांची(ब्यूरो)। एक्सपो में संडे को लोगो का हुजूम देखने को मिला और वही पुराने दिनों की झलक दिखी जो कोविड के पहले दिखा करती थी। छुट्टïी का दिन होने के कारण संडे लोगों के लिए फनडे बन गया। मोरहाबादी में 28 नवंबर तक चलनेवाले इस मेले में संडे को लगभग एक लाख लोग पहुंचे। सभी हैंगर में ग्राहकों की लंबी कतारें लगी थी और स्टॉल धारक खुश दिखे। आज रविवार को एक्सपो में लाइव म्यूजिशियन परफॉर्म कर रहे थे और लोगों का मनोरंजन कर रहे थे। शनिवार को मिड्नायट कार्निवल का आयोजन हुआ था जिसमें काफ़ी लोगों ने शिरकत की। इसके अलावा ग्रैंड फैशन शो का भी आयोजन किया और उसके बाद ओशो बैंड ने भी लाइव परफॉर्म किया, जिससे लोगों का भरपूर मनोरंजन हुआ।
हर दिन कुछ नया
इन सब के साथ एक्सपो में रोज ही कुछ नया और अलग हो रहा है। वॉइस ऑफ एक्सपो, बच्चो के लिए पेंटिंग कॉम्पटीशन, फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन सहित कई आयोजन संडे को हुए। ग्रुप 1 में एलिना तस्लीम ने तीसरा स्थान दक्ष जैन को दूसरा और आव्य सिन्हा को पहला स्थान प्राप्त हुआ। ग्रुप 2 में पूर्वी पटेल ने तीसरा सांची को दूसरा और सुमित उरांव को प्रथम स्थान मिला। ग्रुप 3 में अदृत पल को प्रथम, निर्मल अग्रवाल को दूसरा और पहल जैन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। ग्रुप 4 में प्रिया श्री को पहला अनन्य राठौर को दूसरा और अलसरा जैन को तीसरा स्थान मिला । ग्रुप 5 में अनन्य राय को पहला सिद्धार्थ सिंह को दूसरा और कनिष्क केशरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सोमवार को एक्सपो का लास्ट दिन है।