रांची (ब्यूरो) । इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नालॉजी (इफ्ट) रांची शाखा में शुक्रवार को सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें फैशन और इंटीरियर के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर में सावन थीम को ध्यान में रखकर संस्थान को सजाया गया। सभी छात्रों ने सावन के अनुरूप हरे रंग के कपड़े में खुद को सांवारा और सावन क्वीन के अलावा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जेसिका को मिस सावन क्वीन के खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के नाम है - प्रियंका, जेसिका, रितिका, रिंकी, जचत, तबस्सुम, पूनम, गीता, रीमा, लक्ष्मी, कुमुदिनी, अनु, आर्या, सिया, किरण, सिद्धी, डॉली इत्यादि। इस अवसर में इफ्ट की ओर से अनामिका सिंह, श्वेता श्रीवास्तव, रफत नाज़, शिल्पी, राजेश्वरी उपस्थित थे। यह जानकारी संस्थान के निदेशक अभिषेक विश्वास ने दी।

मुकेश की पुण्यतिथि पर आईफा में प्रोग्राम कल

आईफा इंटरनेशनल रांची, में अमर पश्चर्व गायक मुकेश की पुण्यतिथि 27 अगस्त के अवसर पर तुम याद आए प्रोग्राम का आयोजित किया जा रहा है। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश मिश्रा बॉलीवुड एक्टर तथा स्पेशल अतिथि अरशद ओबेद रहेंगे। इस कार्यक्रम संयुक्त रूप से आईफा इंटरनेशनल तथा रांची म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में रांची के गायकों का जमघट लगेगा और शाम मुकेश के गानों से गूंज उठेगा। ज्ञात हो की आईफा इंटरनेशनल रांची, में अक्सर संगीत में कार्यक्रम किया जाता है तथा लीजेंडरी सिंगर्स को श्रद्धांजलि दी जाती है। मुकेश की याद में इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर डायरेक्टर मोहम्मद साबिर हुसैन ने सभी मेंबर्स और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के प्रति आभार प्रकट किया है।

टीचर्स के पेमेंट का जल्द हो भुगतान

झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सफदर ईमाम ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को ज्ञापन देते हुए आग्रह किया है कि सरकार के निर्देशानुसार 19 मई 2023 को माध्यमिक शिक्षकों को पदस्थापन हेतु मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। राज्य के विभिन्न जिलों में आवंटित विद्यालयों में पदस्थापित होकर शिक्षक कार्यरत हैं। पदस्थापन के लगभग तीन माह बितने के बावजूद इन सभी कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान यथा प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं भविष्य निधि संख्या आवंटित की दिशा में किसी भी प्रकार की कार्रवाई किसी भी जिला में पूर्ण नहीं हो पाई है।

परिवार के साथ रह रहे

विदित हो यह सभी शिक्षक विभिन्न जिलों में किराए के मकान में परिवार के साथ रह रहे हैं इन सभी शिक्षकों के सामने घोर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। जिससे पठान-पाठन पर प्रतिकूल असर होने की संभावना बन रही है। अध्यक्ष ने आग्रह किया है कि संबंधित शिक्षकों को जल्द से जल्द वेतन भुगतान के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया जाय।