रांची (ब्यूरो)। दिवाली और धनतेरस को लेकर रांची की सभी दुकानों में मेकिंग चार्ज पर भारी छूट दी जा रही है। दो साल से कोरोना के कारण बाजार धीमा था, लेकिन इस साल बाजार से काफी उम्मीदें हैं। धनतेरस और दिवाली को लेकर शहर के सबसे बड़े ज्वेलरी बाजार तैयार हैं। खरीदारी के लिहाज से साल के इस सबसे बड़े दिन के लिए 'वेलरी की हर छोटी-बड़ी दुकान सज चुकी है। बड़े शोरूम को सजाया गया है। खासतौर से रांची मेन रोड की बात करें तो कोरोना काल के बाद पहली बार बाजार में खरीदारी के लिहाज से इतनी चहल-पहल है। हाल के दिनों में सोने के भाव में गिरावट का फायदा भी कस्टमर्स को मिल रहा है।

हर रेंज की ज्वेलरी

धनतेरस और दिवाली के मौके पर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए ज्वेलर्स ने पूरी तैयारी कर रखी है। क्योंकि दिवाली के ठीक बाद मारवाड़ी समाज का त्योहार सहालग भी शुरू होगा। ऐसे में कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए कम से कम कीमत पर भी सोना की 'वेलरी मिले, इसका ध्यान रखा गया है। गोल्ड ज्वेलरी की बात करें तो मिनिमम छह हजार रुपए से सोने के गहनों की शुरुआत होती है। इसमें हल्की अंगूठी, टॉप्स, नाक की कील आदि शामिल हैं। इसके अलावा साउथ इंडिया की टेंपल ज्वेलरी और मीनाकारी से बनी 'वेलरी भी बाजार में उपलब्ध है। एक ग्राम सोना व चांदी के सिक्के और नोट भी बाजार में अवेलेबल हैं।

कई डिजाइन के सिक्के

धनतेरस और दिवाली के मौके पर सर्राफ ा बाजार में लक्ष्मी गणेश की आकृति वाले चांदी के सिक्के यंत्र व मंत्र भी आए हैं। ये सिक्के 5 से 10 ग्राम वजन तक के हैं। इस बार 50-50 ग्राम के लक्ष्मी और गणेश के सिक्के भी आए हैं, जिनमें आकृति 'यादा उभरी हुई है। इस वजह से यह पसंद भी खूब किए जा रहे हैं। इनके पीछे श्री यंत्र भी बना है और गणेशजी का मंत्र भी है।

एक से बढ़कर एक डिजाइनर ज्वेलरी

रांची के ज्वेलरी बाजार में डिफ रेंट डिजाइन और यूनिक पैटर्न में नया कलेक्शन महिलाओं को खूब लुभा रहा है। इस बार नेकलेस, ईयररिंग, बैंगल्स, पैंडल और रिंग जैसे आयटम की खूबसूरत रेंज बाजार में उपलब्ध है। यह कलेक्शन ट्रेडिशनल पैटर्न मॉडर्न डिजाइनों का मेल है। डायमंड में कलर फ्यूजन, लाइटवेट डायमंड में यूनिक पीसेज, गोल्ड ईयररिंग, ब्रेसलेट और रिंग्स की क्लासिक पीस भी महिलाएं काफ पसंद कर रही हैं। शुभ मुहूर्त के लिए सोने और चांदी के सिक्के, मूर्तियां और चांदी के बर्तन लोगों के आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं। 'वेलरी दुकानों में लोग सोने, चांदी के सिक्कों की भी बुकिंग करा रहे हैं।

इंडियन डिजाइन, वेस्टर्न स्टाइल

सरकुलर रोड स्थित तनिष्क के मैनेजर कृष्णानंद पटवारी बताते हैं कि डायमंड में व्हाइट मेटल जैसे प्लेटिनम में जड़े डायमंड के सेट, इयररिंग्स, रिंग्स आदि फैशन में हैं। खास उत्सव कलेक्शन भी पेश किया गया है। कान की बालियों का आकार भी इस बार छोटा हो गया है, बिल्कुल कान से चिपकी हुई व्हाइट मेटल से बनी बालियां युवा लड़कियों और महिलाओं को लुभा रही हैं। इसके बावजूद यह भी मानना होगा कि इस नए ट्रेंड ने बड़े-बड़े डैंगल इयररिंग्स और शैंडेलियर इयररिंग्स का क्रेज कम नहीं किया है।

ब्रेसलेट व बैंगल्स की डिमांड

रांची में इस धनतेरस डायमंड के कंगन और ब्रेसलेट भी लोग ऑर्डर कर रहे हैं। कंगन के अलावा चार पीस वाली चूडिय़ां भी पसंद की जा रही हैं। ब्रेसलेट्स ऐसी फैशन एसेसरीज हैं जो हमेशा ट्रेंड में अंदर-बाहर होती रहती हैं। फि लहाल ये फैशन में हैं। बड़े-बड़े ब्रेसलेट, कंगन आदि महिलाओं को खूब लुभा रहे हैं। युवतियों को टेनिस ब्रेसलेट भा रहा है। बेहद सलीके और रंग-बिरंगे डायमंड्स से सजे ये ब्रेसलेट्स आकर्षक शेप्स और डिजाइंस में बनाए गए हैं। पहनने पर काफी सुंदर लगते हैं।