रांची(ब्यूरो)। कोरोना का असर खत्म होने के बाद इस साल लोग हर त्योहार को अच्छे से मना रहे हैं। दुर्गा पूजा का त्योहार बीतने के बाद अब दीपावली को लेकर भी लोगों में खास उत्साह बना हुआ है। इस साल धनतेरस व दीपावली को लेकर शहर के लोग खरीदारी करने को तैयार हैं। शहर में सोना, चांदंी और हीरे का कारोबार अरबों का होता है। इस धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार भी पूरी तरह से सज-धजकर तैयार है। नई डिजाइन से लेकर नए कलेक्शन तक की भरमार है।
ऑन डिमांड ज्वेलरी
धनतेरस और दिवाली के मौके पर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए ज्वेलर्स ने पूरी तैयारी कर रखी है। क्योंकि दिवाली के ठीक बाद लग्न भी शुरू होगा। ऐसे में कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए कम से कम कीमत पर भी सोने की ज्वेलरी मिले, इसका ध्यान रखा गया है। गोल्ड ज्वेलरी की बात करें तो मिनिमम पांच हजार रुपए में कान की बाली से लेकर अंगूठी तक उपलब्ध है। वहीं, पांच-पांच लाख के सेट भी आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध हैं। एक ग्राम सोने व चांदी के सिक्के व नोट भी बाजार में उपलब्ध हैं।
नई रेंज में लार्ज कलेक्शन
धनतेरस और दिवाली के मौके पर रांची के सर्राफ ा बाजार में लक्ष्मी-गणेश की आकृति वाली चांदी के सिक्के, यंत्र व मंत्र भी आए हैं। यह सिक्के 5 से 100 ग्राम तक वजन के हैं। इस बार 50-50 ग्राम के लक्ष्मी और गणेश के सिक्के भी आए हैं। ज्वेलरी की ब्रांडेड कंपनियों से लेकर स्थानीय दुकानदारों ने भी न्यू कलेक्शंस पेश किए हैं।
लाइट वेट कलेक्शन है अधिक
राजधानी रांची की सभी ज्वेलरी दुकानों में लाइट वेट ज्वेलरी का कलेक्शन तैयार रखा गया है। सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए हर जगह लाइटवेट कलेक्शन की पूरी रेंज मौजूद है। एंटीक ज्वेलरी देखने में भले ही हेवी लगती है, लेकिन यह भी लाइटवेट में उपलब्ध है। चेन दो ग्राम, फि ंगर रिंग 1. 5 ग्राम, इयर रिंग दो ग्राम, मंगल सूत्र दो ग्राम से ही शुरू है। वेडिंग सेट की रेंज 50 ग्राम से शुरू है। इनमें इयर रिंग, फि ंगर रिंग, बैंगल्स, मंगल सूत्र आदि शामिल हैं। डायमंड में सिंगल डायमंड सॉलिटेयर कलेक्शन पसंद किए जा रहे हैं। इसमें इयर रिंग, फि ंगर रिंग, नोज पिन, लॉकेट से लेकर कई ज्वेलरी उपलब्ध हैं।
हॉलमार्क ज्वेलरी बाजार में
शहर की सभी दुकानों में हॉलमार्क वाली ज्वेलरी उपलब्ध है। हॉलमार्क होने पर सोने की शुद्धता सुनिश्चित होती है। ज्वेलरी 14, 18 और 22 कैरेट में उपलब्ध है। खरीदारी पर हर दुकान से जीएसटी बिल भी दिया जा रहा है। बिल लेने का फायदा यह होता है कि कोई भी परेशानी होने या ठगे जाने पर उपभोक्ता फोरम में शिकायत कर सकते हैं। सोना की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। रांची में अभी 47,800 रुपए प्रति 10 ग्राम सोना का रेट है।
हर जगह आकर्षक ऑफर
धनतेरस को लेकर छोटी से लेकर बड़ी ज्वेलरी दुकानों में ऑफ र मिलने लगे हैं। खास बात यह है कि इसे लेकर कई लोग दुर्गापूजा से ही एडवांस बुकिंग करा रहे हैं, ताकि धनतेरस के दिन अधिक भीड़ का सामना न करना पड़े। साथ ही लोगों को ऑफ र का भी लाभ मिल रहा है। कोई गोल्ड ज्वेलरी में प्रति 10 ग्राम पर 2,000 से अधिक की छूट दे रहा है तो कोई हीरे के गहनों के मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 100 परसेंट की छूट दे रहा है। कई हीरे के गहनों के कुल मूल्य पर 30 परसेंट की भी छूट ऑफर कर रहे हैं।
6 हजार से 6 लाख तक के सिक्का
तनिष्क का गोल्ड सिक्का
एक ग्राम: 6200 रुपए
दो ग्राम:12,400 रुपए
100 ग्राम: 6.20 लाख रुपए
नॉर्मल ज्वेलरी हाउस में गोल्ड सिक्के
एक ग्राम: 4900 रुपए
दो ग्राम: 9,800 रुपए
100 ग्राम: 4.90 लाख रुपए

क्या कहते हैं कारोबारी
दीपावली को लेकर अलिख्या कलेक्शन तैयार है। लाइट वेट ज्वेलरी का भी खास कलेक्शन यहां तैयार है। डायमंड में रिदम ऑफ रेंज कलेक्शन उपलब्ध है। कलरफुल स्टोन के साथ यह उपलब्ध है। प्लैटिनम में भी खास कलेक्शन उपलब्ध है। मेकिंग चार्ज पर छूट दी जा रही है।
-स्वरूप कुंडू, मैनेजर, तनिष्क ज्वेलरी

एसी मार्केट स्थित टीबीजेड द ओरिजिनल में धनतेरस को देखते हुए सोने और हीरे के आभूषणों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश की गई है। इसमें अनन्या, दिव्या, डिवाइन नवरात्रि इत्यादि उपलब्ध है। मेकिंग चार्ज 399 रुपए है। ग्राहक अपने पुराने सोने के एक्सचेंज पर 100 परसेंट वैल्यू पा सकते हैं।
-रविकांत, एएसएम, टीबीजेड ज्वेलरी

इस साल बाजार में रिस्पांस अच्छा देखने को मिल रहा है। अभी से ही लोगों की क्वेरी आने लगी है। इस धनतेरस को लेकर यहां डायमंड पर फ्लैट 20 परसेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां नैचुरल डायमंड की विशाल रेंज नई डिजाइन में उपलब्ध है।
-कुणाल आनंद, बिजनेस हेड, आरमा डायमंड ज्वेलरी