रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा निर्मित व संचालित हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में कामदा एकादशी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया$ मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि प्रात: मंगला आरती भोग अर्पित कर बाबा का प्रात: कालीन श्रृंगार कर पंच आरती की गई$ प्रात: से ही खाटू नरेश के दरबार में दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा$ दोपहर के बाद मंदिर के पट बंद करके खाटू नरेश का केसर चंदन तिलक श्रृंगार किया गया$ नवीन बागा पहनाया गया। लाल गुलाब बेली तुलसीदल की मोटी मोटी फुल मालाओं से खाटू नरेश को सजाया गया$ गुलाब रूह से बाबा श्याम का मसाज किया गया। सूखे मेवा का भोग लगाया गया$

अखंड ज्योति प्रज्वलित

मंडल के मंत्री श्यामसुंदर शर्मा पहले आचार्य रत्नाकर शर्मा आचार्य अनूप दाधीच के सानिध्य में कामदा एकादशी का अनुष्ठान वैदिक रीति से संपन्न हुआ$ श्री श्याम दरबार का संध्या बेला में पट खुलते ही भक्तजनों की जय जयकारों से पूरा श्याम मंदिर गूंज उठा$ पिंटू बरनवाल स्वीटी बरनवाल यूती वर्णवाल ने परिवार के साथ खाटू नरेश की अखंड पावन ज्योति प्रज्वलित करके पंचमेवा विभिन्न मिष्ठान नमकीन अंगूर फल दूध रबड़ी का प्रसाद चढ़ाया$ मुक्तेश्वर पांडे ने पंचमेवा ओमप्रकाश बरेजा ने प्रसाद सेवा पिंटू बरनवाल ने श्रृंगार सेवा व एक श्याम भक्त ने गिरीगोला सेवा निवेदित की।

भजनों की गंगा बही

इसके बाद मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में भजन संकीर्तन प्रारंभ हुआ$ श्रवण ढानढनिया सलज अग्रवाल गौरव अग्रवाल साकेत ढानढनिया किशन शर्मा अनुज मोदी मनोहर केडिया आदि ने एक से बढ़कर एक भजनों का गायन कर भक्तजनों को झुमाया$ इस अवसर पर विश्वनाथ नारसरिया अनिल नारनौली संजय सराफ अजय मारू दिनेश अग्रवाल रतन शर्मा रौनक पोद्दार सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे$ देर रात महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ$

मंगलवार को सुंदरकांड

श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को संध्या 4.30 बजे से 43 वा श्री सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ होगा$ यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।