RANCHI : रांची यूनिवर्सिटी के लिए साल 2014 कई मायनों में परेशानियों का सबब बना रहा। पूरे साल के दौरान ऐसे कई मौके आए, जब हंगामा, घेराव और विरोध-प्रदर्शन की भेंट यूनिवर्सिटी चढ़ा रहा। कभी स्टूडेंट्स तो कभी स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशंस अपनी डिमांड्स या प्रॉब्लम्स को लेकर यूनिवर्सिटी को अपने निशाने पर ले लिया। इतना ही नहीं, टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ्स भी कई बार अपनी डिमांड्स को लेकर यूनिवर्सिटी में हंगामा करने से पीछे नहीं चूके। अगर हम कहें कि पूरे साल रांची यूनिवर्सिटी 'हंगामा जोन' बना रहा तो कोई अचरज की बात नहीं होगी।

हंगामे की रही कई वजहें

इसे यूनिवर्सिटी की लापरवाही कहें या कुछ और। स्टूडेंट्स और स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशंस को पूरे साल के दौरान मौके-दर-मौके हंगामा करने की वजह मिलती रही। कभी रिजल्ट में गड़बड़ी तो कभी आउट ऑफ सिलेबस क्वेश्चंस पूछे जाने के मामले ने तूल पकड़ा। रिजल्ट में लेट-लतीफी और स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन की डिमांड को लेकर भी यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे में जहां स्टूडेंट्स शामिल हुए, वहीं एबीवीपी, एनएसयूआई और आजसू छात्र संगठन जैसे कई स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशंस के हंगामे व प्रदर्शन के आगे यूनिवर्सिटी बेबस नजर आई।

निशाने पर रहे वीसी, प्रो वीसी व कई और ऑफिशियल्स

स्टूडेंट्स अथवा स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशंस के हंगामे के दौरान वीसी, प्रो वीसी और रजिस्ट्रार समेत यूनिवर्सिटी के कई और ऑफिशियल्स निशाने पर रहे। स्टूडेंट्स ने कभी वीसी को घेरा तो कभी प्रो वीसी के चैंबर में ताला जड़ दिया। रजिस्ट्रार और एग्जामिनेशन कंट्रोलर को भी स्टूडेंट्स ने नहीं छोड़ा। जो सामने नजर आया, उसपर गुस्सा निकाला। जब-जब स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी हेडक्वार्टर में हंगामा किया, उस दिन ऑफिशियल व‌र्क्स प्रभावित रहा।

इस साल कब-कब हुए हंगामे

7 जुलाई-एनएसयूआई ने बीटेक स्टूडेंट्स के साथ यूनिवर्सिटी हेडक्वार्टर में हंगामा किया।

11 जुलाई- स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन कराने की डिमांड को लेकर आजसू का हंगामा

11 अगस्त- कॉलेजेज में लचर इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर एबीवीपी का हंगामा

14 अगस्त-आजसू ने बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर अवेलेबल कराने की डिमांड को लेकर किया हंगामा

20 अगस्त-आजसू ने स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन की तारीख को लेकर किया हंगामा

28 अगस्त-एमबीए एग्जाम में आउट ऑफ सिलेबस क्वेश्चंस पूछे जाने पर स्टूडेंट्स का हंगामा

8 सितंबर-एबीवीपी और एनएसयूआई ने अपनी-अपनी डिमांड्स को लेकर किया हंगामा

9 सितंबर- स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन टाले जाने के विरोध में आजसू की यूनिवर्सिटी मे तालाबंदी व हंगामा

22 सितंबर- पीजी उर्दू डिपार्टमेंट के अधिकांश स्टूडेंट्स के फेल किए जाने के मुद्दे पर हुआ हंगामा

15 अक्टूबर-रिजल्ट में विलंब होने को लेकर एमसीए, एमबीए और एलएलबी स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी में किया हंगामा

5 नवंबर-एनएसयूआई ने नर्सिग स्टूडेंट्स के एग्जाम लेने और मान्यता मान्यता के मुद्दे पर किया हंगामा

17 नवंबर- पीजी उर्दू डिपार्टमेंट के फेल स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी में फिर किया हंगामा