रांची (ब्यूरो) । भारत सरकार युवा कार्यक्रम मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक हरियाणा में 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक संपन्न हुआ। इसमें रांची यूनिवर्सिटी के अंतर्गत मारवाड़ी कॉलेज के सक्रिय दल नायक मोहित पाठक का चयन हुआ। कार्यक्रम में मोहित को मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मनोज कुमार, डी एस डब्लू डॉक्टर बी बी महतो, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आर आर शर्मा एवं मारवाड़ी कॉलेज के सभी एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारियों ने सर्टिफिकेट और मेमेंटो देकर सम्मानित किया।

19 राज्य शामिल हुए

इस शिविर में कुल 19 राज्यों से आए स्वयंसेवकों के दल ने अपनी राज्यों की सभ्यता और संस्कृति की प्रस्तुति दी। इस शिविर में रोजाना सुबह की शुरुआत ध्यान और योग से कराई जाती थी और मोटिवेशनल सेशन एवं सांस्कृतिक संध्या के साथ दिन का समापन किया जाता था।

गांव घुमाया गया

शिविर के दौरान आए हुए प्रतिभागियों को ताज महल एवं यूनिवर्सिटी द्वारा गोद लिए गए गांव का भ्रमण कराया गया और एन एस एस द्वारा चलाए जा रहे अलग-अलग परियोजनाएं और कार्यों की समीक्षा भी की गई। ताकि प्रतिभागी अपने यूनिवर्सिटी को इन समाज कल्याण गतिविधियों से अवगत करा सके और अपने-अपने यूनिवर्सिटी को एक बिछड़ा गांव को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित कर सकें। कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर ब्रजेश कुमार ने पूरे शिविर की जानकारी लेते हुए कहा की हमारी रांची यूनिवर्सिटी की ओर से गोद लिए गए गांव को आने वाले समय में एक मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा और मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मनोज कुमार ने फस्र्ट ईयर (यूजी/पीजी) के स्टूडेंट को एन एस एस की ओर प्रेरित करने के लिए जल्द ही अभिविन्यास कराने का निर्णय लिया।