रांची (ब्यूरो)। एक्वा वल्र्ड, मछलीघर के द्वारा आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय नववर्ष मेला कार्निवल 2023 का उद्घाटन मंगलवार को समाजसेवी तारा झा एवं इंदु देवी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय एवं चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, एक्वावल्र्ड के चेयरपर्सन प्रतुल शाहदेव, को-चेयरपर्सन डॉ विद्या झा, डायरेक्टर सत्यप्रकाश चंदेल, शुभोजीत आरपी सिंहा, बिट्टू, गौरव अग्रवाल, सचिंद्र सिंह, ऋषभ राजगढिय़ा, रवि सिंह, लोकेश, आदि उपस्थित थे।

स्वागत नृत्य पेश

उद्घाटन समारोह में दीपांजलि ग्रुप के द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि एक्वावल्र्ड पूरे परिवार के मनोरंजन के लिए रांची के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों में एक है। चैैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि पूरी रांची को इस कार्निवल का इंतजार रहता है। एक्वा वल्र्ड ग्रुप के चेयरमैन प्रतुल शाहदेव ने बताया कि पहले दिन से ही कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं की धूम रही। पेंटिंग प्रतियोगिता, बेस्ट कपल कॉम्पटीशन, गोलगप्पा खाओ प्रतियोगिता, 15 वर्ष से ऊपर के लड़कियों और लड़कों के लिए डांस प्रतियोगिता और बॉलीवुड के गानों की थीम पर बोन फायर डांस मुख्य आकर्षण रहा।

परिणाम-

पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता-आराध्या सिंह, अलीजा, वेदांत,राजकमल, ज्योति चौरसिया,नियोनिता कुमारी।

बेस्ट कपल प्रतियोगिता - मोहम्मद शाकिर- नाशिक, संदीप- पूजा,धर्मेंद्र कुमार-पूनम कुमारी।

ओपन माइक- दृष्टि

गोलगप्पा खाओ प्रतियोगिता- सरिता देवी

बेस्ट इंस्टाग्राम रील- पल्लवी पंडा, मुस्कान,

सेल्फी टाइम- मानसी,मुस्कान जिम्मी।

डांस प्रतियोगिता- शिवांश, प्रतिज्ञा, साक्षी ,सुनिधि, कोमल आदिति।

आज भी कई प्रोग्राम

निदेशक सत्यप्रकाश चंदेल ने बताया कि 28 दिसंबर को भी कार्यक्रमों की धूम रहेगी। बुधवार का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहेगा। इसके अतिरिक्त आइसक्रीम ईटिंग कॉम्पटीशन, बेस्ट इंस्टाग्राम रील, मेड फॉर ईच अदर डांस, आदि भी रहेंगे।