स्लग: महिला थाना में सुबह से शाम तक बैठी रही पीडि़ता

- 20 जनवरी से छोड़ चुकी है ससुराल

RANCHI(3 Feb): पति की प्रताड़ना से आजिज एक पीडि़ता शनिवार को दिन भर प्राथमिकी की कॉपी लेने के लिए महिला थाने में इंतजार करती रही। वह सुबह से शाम तक बैठी रही, लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण उसे एफआईआर की कॉपी नहीं मिली। शाम में वह अपने घर लौट गई। कहा गया कि प्राथमिकी की कॉपी अब कल लेना। लालपुर एरिया की पीडि़ता का ससुराल अरगोड़ा हरमू कॉलोनी में है। उसका कहना है कि पति कृष्णा के घर जाने पर उसकी पिटाई की जाती है।

10 घंटे से नहीं थी बिजली

महिला थाने में शनिवार को दस घंटे तक बिजली नहीं थी। जब पीडि़ता ने बाहर से एफआइआर की कॉपी कराने की बात कही तो कानूनी रूप से उसे इजाजत नहीं दी गई। इधर, पीडि़ता को उसके पिता की ओर से भी बात सुननी पड़ रही है।

कोट

पीडि़ता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले में पहले से काउंसिलिंग कर रही है, पर पत्‍‌नी-पति के साथ नहीं रहना चाहती है। इसलिए उसकी शिकायत पर पुन: प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

-दीपिका प्रसाद, थाना प्रभारी, महिला थाना