रांची(ब्यूरो)। अगर आप भी गर्मी के मौसम में पावर कट की समस्या को लेकर चिंता में हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। जी हां, जल्द ही गर्मी का मौसम आने वाला है और सिटी के लोगों को इससे पहले ही बिजली कटौती का डर सताने लगा है। लेकिन इस साल रांची के लोगों को गर्मी में बिजली की परेशानी न हो, इसकी तैयारी पहले से ही शुरू कर दी गई है। झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा रांची एरिया बोर्ड को निर्देश जारी किया गया है कि मार्च में ही फु लप्रूफ प्लानिंग कर लें, ताकि गर्मी में परेशानी न हो। गर्मी के मौसम को देखते हुए ओवर लोडेड ट्रांसफॉर्मर की क्षमता 15 दिनों के अंदर बढ़ाने का निर्देश दिया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में समस्या न हो।
निगम की फुलप्रूफ तैयारी
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड गर्मी के मौसम में राजधानी में निर्बाध बिजली आपूर्ति चालू रखने की तैयारी को लेकर एक खाका तैयार किया है। इसके तहत शहर के सभी ट्रांसफ ॉर्मर की जांच होगी। अगर किसी ट्रांसफ ॉर्मर पर अधिक लोड के चलते बार-बार फ्यूज उड़ता है तो उसकी कापासिटी बढ़ाई जाएगी।
सब स्टेशन का प्रॉब्लम भी होगा सॉल्व
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि विद्युत पावर हाउस में लगे पावर ट्रांसफ ॉर्मर के तेल के स्तर और ब्रेकर समेत सभी उपकरणों के अर्थ की जांच करा लें। अगर किसी सब स्टेशन में मरम्मत की जरूरत है, तो इस काम को एक हफ्ते के अंदर पूरा कर लिया जाए। यही नहीं 33 केवी और 11 केवी के साथ ही एलटी लाइन की जांच करा ली जाए।
पेडों की छंटनी भी होगी
पेडों की छंटनी भी की जाएगी। इसके लिए अगर फीडर के शटडाउन की जरूरत है तो इसकी सूचना पहले से मीडिया के माध्यम से पब्लिक को भी दी जाएगी। शहर के विभिन्न स्थानों में लगे 200, 100 और 63 केवीए के ट्रांसफ ार्मरों की जांच की जाएगी। अगर किसी ट्रांसफ ार्मर में तेल डालने की जरूरत है तो हफ्ते भर में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। ट्रांसफॉर्मर की अर्थिंग की जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं। शहरी क्षेत्र में जलने वाले ट्रांसफॉर्मर को 6 घंटे के अंदर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के जले ट्रांसफॉर्मर को 48 घंटे के अंदर बदलना सुनिश्चित किया जाएगा। मरम्मत कार्य के लिए आने वाली विभिन्न सामग्रियों जैसे ज्वाइंट किट, इंसुलेटर, आयरन मैटेरियल्स, तार इत्यादि को स्टोर से जारी करा लिया जाए, ताकि काम करने में आसानी हो।
गर्मी में ज्यादा जलता है ट्रांसफ ार्मर
गर्मी के दिनों में बिजली गुल होने की समस्या आम हो जाती है। फ्यूज का उडऩा सामान्य बात है। इसी तरह ओवरलोडिंग के कारण ट्रांसफ ार्मर भी जल जाते हैं। ट्रांसफ ार्मर ठीक रहे तो लो-वोल्टेज की समस्या कायम हो जाती है। रांची के आसपास के इलाकों में लो-वोल्टेज की समस्या सबसे अधिक देखी जाती है। बार-बार ट्रिपिंग की समस्या सामने आती है। ट्रिपिंग से लोगों के बिजली उपकरण भी खराब होते रहते हैं।
ट्रांसफार्मर का लोड होगा कम
बार-बार फ्यूज कॉल वाले और सबसे अधिक लोड सहने वाले ट्रां्रसफॉर्मर का सर्वे किया जाएगा। अधिक लोड वाले डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर की जांच कर 15 दिन में उसकी क्षमता बढ़ाई जाएगी। एक डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफ ार्मर पर 50 से 60 प्रतिशत से अधिक लोड नहीं रखा जाएगा, ताकि खराब ना हो।गर्मी आने के साथ ही शहर के लोगों के लिए बिजली आपूर्ति व्यवस्था सामान्य रहे, इसकी तैयारी की जा रही है। गर्मी के मौसम को देखते हुए ओवर लोडेड ट्रांसफॉर्मर की क्षमता 15 दिनों के अंदर बढ़ाने का निर्देश दिया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में समस्या न हो।
-पीके श्रीवास्तव, जीएम, विद्युत एरिया बोर्ड, रांची