रांची(ब्यूरो)। राजधानी में फु ल लोड बिजली मिलने के बावजूद बार-बार लोड शेडिंग से लोग परेशान रहे। कई इलाकों में जमकर बिजली की कटौती की गई। शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली की आंख मिचौली का सिलसिला जारी रहा। भीषण गर्मी में बिजली-पानी के लिए लोग परेशान रहे। पिछले तीन-चार दिनों से राजधानी में बिजली संकट की स्थिति बनी हुई है। चार दिन पूर्व हटिया ग्रिड में आग लगने के कारण तीनों ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बाद में दो ट्रांसफ ार्मर को दुरुस्त किया गया, पर एक ट्रांसफ ार्मर के खराब रहने के कारण शहर में लोडशेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की गई। हालांकि, तीसरे ट्रांसफॉर्मर को ठीक कर लिया गया। इसके बावजूद शहर के बड़े हिस्सों में कटौती करके बिजली आपूर्ति की गई। कई इलाकों में अहले सुबह से देर रात तक बिजली गुल रही।
गर्मी से बिजली की ट्रीपिंग
राजधानी के तीनों ग्रिड से फु ल लोड बिजली की आपूर्ति की जा रही है। हालांकि, अभियंताओं ने बताया कि भीषण गर्मी में लोड बढऩे के कारण बिजली की ट्रीपिंग समस्या बनी रही। इस कारण राजधानी के विभिन्न इलाकों में बिजली का आना-जाना लगा रहा। इस भीषण गर्मी में बिजली की कटौती के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा, सुबह में बिजली की कटौती के कारण पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हुई। वहीं कई इलाकों में देर रात तक अंधेरा कायम रहा।
इकलौती प्रोडक्शन यूनिट फेल
तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन में कोयले की कमी आए दिन होती रहती है। सीसीएल आए दिन बकाया बताकर कोयले की आपूर्ति रोक देता है। बकाया निश्चित ही एक फैक्टर है। सीसीसीएल, टीटीपीएस एवं जेबीवीएनएल को बैठकर इस मसले का हल निकालना चाहिए। अभी गर्मी चल रहा है, बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। इसके बाद फेस्टिवल का मौसम शुरू हो जाएगा। अगर समय रहते इसका समाधान नहीं ढूंढा गया तो फिर बारिश एवं फेस्टिवल के दौरान बिजली की दिक्कत से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
यहां बिजली का आना-जाना जारी
-राजधानी रांची के कई क्षेत्रों में घंटों बिजली बाधित रह रही है। देर रात तक बिजली आती-जाती रही। राजभवन सबस्टेशन अंतर्गत रातू रोड, मधुकम, पहाड़ी मंदिर एरिया, हरमू रोड, गाड़ीखाना चौक, केशव नगर व आसपास के क्षेत्रों में बिजली आती जाती रही।
-कोकर इलाके में पावर कट की समस्या बढ़ गई है। एक सप्ताह से बिजली काटी जा रही है। रात में 4 घंटे बिजली काटी जा रही है। बीती रात से लगातार बिजली की यही स्थिति रही। बताया जा रहा है कि शेडिंग से ऐसा हो रहा है।
- पिस्का मोड़ इलाके में यही स्थिति रही। पिस्का मोड़, पंडरा, कमड़े, कटहल मोड़, ललगुटवा, इटकी रोड व आसपास के एरिया में भी सुबह से लेकर देर रात तक पावर कट जारी रहा।
-डोरंडा, हिनू और धुर्वा में कब बिजली जाएगी, किसी को पता नहीं है। लोकल फॉल्ट व लोड शेडिंग बताकर इंजीनियर जिम्मेवारी से मुक्त हो जा रहे हैं।
-यही स्थिति रांची के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिली। बिजली के आने-जाने का सिलसिला सभी एरिया में बदस्तूर जारी हैं।राजधानी के तीनों ग्रिड से फुल लोड बिजली की आपूर्ति की गई। शहर के सभी इलाकों में नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। यदि किसी इलाके में बिजली की समस्या हो तो वो लोकल फॉल्ट के कारण है। हटिया ग्रिड में आई खराबी दूर कर ली गई है। अब किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।
-प्रभात श्रीवास्तव, जीएम, रांची बिजली एरिया बोर्ड