रांची (ब्यूरो)। लोगों की परेशानियों को देखते हुए सिटी के डिफरेंट लोकेशंस में ई-चालान ट्रैफिक पोस्ट खोलने का निर्णय लिया गया है। ट्रैफिक रूल तोडऩे के बाद लगने वाले जुर्माने की राशि इन ट्रैफिक पोस्ट से भी जमा की जा सकेगी। लोग चाहें तो ऑन द स्पॉट भी फाइन जमा कर सकेंगे। फिलहाल इसे ट्रायल के रूप में शुरू किया जाएगा। पांच अलग-अलग स्थानों को चिन्हित कर वहां ई-ट्रैफिक पोस्ट बनाए जाएंगे। लालपुर चौक, कचहरी चौक, सर्जना चौक, सुजाता चौक और कांटाटोली चौक पर इन ट्रैफिक पोस्ट को बनाने का निर्णय लिया गया है। आरटीए की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार कर परिवहन विभाग को भेज दिया गया है। ग्रीन सिग्नल मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

लोगों को मिलेगा आप्शन

पांच ई ट्रैफिक पोस्ट बनने से लोगों के पास आप्शन मौजूद होंगे। वे किसी भी स्थान से जुर्माने की राशि जमा कर सकेंगे। दरअसल, राजधानी में ऑनलाइन चालान जमा करने की प्रक्रिया एक साल पहले शुरू हुई थी। लेकिन कभी सर्वर प्रॉब्लम तो कभी नेटवर्क इश्यू के कारण लोग ऑनलाइन भुगतान नहीं कर पाते। वहीं, ट्रैफिक रूल तोडऩे वाले ज्यादातर लोग न तो अवेयर हैं और न ही इंटरनेट फ्रेंडली हैं। इस कारण ऐसे लोग ट्रैफिक कंट्रोल में आकर ही पेमेंट करते हैं। ऑनलाइन पेमेंट में एक दूसरी समस्या बैंक की तरफ से भी आ रही है। पेमेंट के बाद भी बैंक की ओर से अपडेट नहीं किए जाने के कारण लोगों के चालान की राशि पेंडिंग दिखाती रहती है। पेेंडिंग चालान का स्टेटस भी यहां से लोग जान सकेंगे।

ट्रैफिक पुलिस व बैंककर्मी रहेंगे मौजूद

ई-चालान टै्रफिक पोस्ट पर लोगों की सुविधा के लिए यहां ट्रैफिक पुलिस के अलावा बैंक के कर्मचारी भी अवेलेबल होंगे, जिससे किसी भी तरह की समस्या होने पर आम पब्लिक सीधे बैंक कर्मचारी से भी संपर्क कर सकेगी। ई-चालान ट्रैफिक पर ऐसी व्यवस्था दी जाएगी जिसमें कोई भी व्यक्ति यदि रूल ब्रेक करता है तो वह चाहे तो उसी पोस्ट पर फाइन भी जमा कर सकता है। इसके अलावा पहले का कटा हुआ चालान भी यहां जमा हो सकेगा। इन पोस्ट पर उन वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा, जो ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं।

2021-22 में दस करोड़ कटा फाइन

रांची ट्रैफिक पुलिस द्वारा रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन व ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीकॉग्निशन कैमरे व एफटीवीआर मशीन की मदद से साल 2021 में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर करीब दस करोड़ रुपए का फाइन किया गया था। इसमें रेड लाइट सिग्नल तोडऩे, बिना हेलमेट, बिना मास्क सहित अन्य नियमों को तोडऩे पर चालान किए गए थे। यह अब भी जारी है। इस साल जनवरी और फरवरी महीने में करीब छह लाख रुपए का फाइन ट्रैफिक रूल तोडऩे वालों पर किया गया है। हालांकि जिस रफ्तार से फाइन किए गए हैं। इसकी वसूली उतनी तेज नहीं हुई है। विभाग बार-बार लोगों से फाइन की राशि जमा करने के लिए मैसेज के माध्यम से नोटिस भेज रहा है। इसमें वैसे लोगों के पास भी मैसेज आ रहे हैं। जिन्होंने आलरेडी पेमेंट कर दिया है। ऐसे लोगों ने परिवहन से इसकी शिकायत भी की है। जिस वजह से भी ई-चालान ट्रैफिक पोस्ट खोलने का निर्णय लिया गया है।