रांची (ब्यूरो)। राजधानी रांची के अधिकतर इलाकों में पोल पर स्ट्रीट लाइट भले ही बंद हो चुकी है, लेकिन अब पोल पर रोप लाइट लगाकर शहर को जगमग किया जाएगा। रांची नगर निगम द्वारा पूरे शहर में रोप लाइट लगाने का टेंडर जारी किया गया है। दिसंबर अंत तक एजेंसी चयन का काम पूरा कर लिया जाएगा। जनवरी से रोप लाइट लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा। दो महीने के अंदर पूरे शहर के हर इलाके में यह लाइट लगा दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले 2017 में मोमेंटम झारखंड के समय रांची को दुल्हन की तरह सजाया गया था।

रस्सी जैसी डिजाइन

रोप लाइटों को रस्सी की तरह डिजाइन किया जाता है। सफेद, नीली और लाल रंग की इन लाइट को आसानी से पूरे बिजली के खंभे पर लपेटा जा सकता है। रांची नगर निगम ने जिन सड़कों के किनारे रोप लाइट लगाने की योजना बनाई है, उनमें एयरपोर्ट से बिरसा चौक, रातू रोड होते हुए राजभवन, सरकुलर रोड, बिरसा चौक से हिनू, मेन रोड होते हुए कचहरी चौक और राजभवन से बरियातू रोड होते हुए बूटी मोड़ तक लगाई जाएगी।

2017 में लगी थी

2017 में राजधानी में मोमेंटम झारखंड का आयोजन किया गया था, तब भी राजधानी की प्रमुख सड़कों के किनारे बिजली के खंभों पर रोप लाइट लगाई गई थीं। इससे रात में बाहर निकलने पर दीवाली का अहसास होता था। धीरे-धीरे ये लाइट्स खराब होती गईं और मरम्मत नहीं कराने के कारण बेकार हो गईं। जिस समय लाइट लगाई गई था, उस समय पूरी रांची जगमग रहती थी।

एजेंसी की होगी सारी जिम्मेवारी

ये रोप लाइट पूरे साल लगी रहेंगी और इन्हें लगानेवाला कांट्रेक्टर ही इनकी देखरेख और मरम्मत भी करेगा। एक साल तक लाइट के मेनटेनेंस की जिम्मेवारी भी एजेंसी की ही होगी। खराब होने या चोरी होने की स्थिति में इसे बदलने का काम भी एजेंसी का होगा। इसके बाद नगर निगम एक्सटेंशन देने या नए सिरे से टेंडर करने पर विचार करेगा। रोप लाइट के इंस्टॉलेशन के बाद आरएमसी के अधिकारी वेरीफि केशन करेंगे। इसमें हर जगह तिरंगा लाइट के इंस्टालेशन के बाद ही एजेंसी को टोटल की 40 परसेंट राशि का भुगतान किया जाएगा। वहीं बाकी 60 परसेंट राशि का भुगतान 12 किस्तों में किया जाएगा। मेनटेनेंस में फेल होने की स्थिति में एजेंसी पर टोटल अमाउंट का दो परसेंट फ ाइन लगाया जाएगा।

पोल से ही कनेक्शन

शहर के मुख्य इलाकों को रोप लाइट लगाने के लिए चुना गया है, जहां पोल पर ही रोप लाइट लगाई जाएगी। इसका कनेक्शन भी स्ट्रीट लाइट वाले कनेक्शन से दिया जाएगा। अब तक की हालत शहर में यह है कि कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है। अभी तक निगम द्वारा नई लाइट नहीं लगाई गई है। जिस कंपनी ने स्ट्रीट लाइट लगाई थी, वह भी कुछ समय तक तो मेनटेनेंस की, लेकिन उसके बाद छोड़ दिया, उसके बाद से लाइट लगाने के लिए रांची नगर निगम सिर्फ आश्वासन ही दे रहा है।

सिटी के प्रमुख इलाको के पोल पर रोप लाइट लगाने के लिए एजेंसी चयन का काम किया जा रहा है। एजेंसी के चयन होते ही रोप लाइट लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

-कुंवरसिंह पाहन, उप नगर आयुक्त, रांची नगर निगम