RANCHI: झारखंड की राजधानी रांची में इन दिनों चोरों का आतंक है। आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन रांची पुलिस इन्हें रोकने में असफल साबित हो रही है। ऐसे में चोरी की वारदातों पर कैसे लगाम लगाया जाए। यह चिंता का विषय बन गया है। चोरों के आतंक से राजधानी में लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।

क्कड्डह्यह्ल द्धद्बह्यह्लश्रह्मब्

क्फ् जुलाई: पंडरा में एक घर से दो लाख कैश उड़ाया

क्क् जुलाई: डोरंडा की किराना दुकान में शटर तोड़कर चोरी

9 जुलाई: चुटिया के निवारणपुर स्थित आरएएस कार्यालय में चोरी

8 जुलाई: चुटिया के दो शो रूम में लाखों की चोरी

8 जुलाई : मांडर में हॉट चिल्ली दुकान से होम थियेटर टपाया

ब् जुलाई: चुटिया थाना क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी में खड़ा ऑटो टपाया

क् जुलाई: हटिया के झारखंड स्पो‌र्ट्स दुकान में चोरी

क्म् जून: कोतवाली एरिया के नील रतन स्ट्रीट स्थित चौधरी मेडिकल से ख्ख् लाख की दवा चोरी

क्म् जून : घर से कूलर और नकद उठा ले गए चोर

क्ब् जून: सदर इलाके में ट्रांसपोर्टर के घर से लाखों की सेंधमारी

क्फ् जून: रातू के कमड़े स्थित घर में चोरी

क्7 मई- लालपुर इलाके में एक दुकान से लाखों की चोरी

क्7 मई- टाटीसिलवे और रातू में खिड़की तोड़कर चोरी

क्म् मई-रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित राज अपार्टमेंट में डॉक्टर के घर चोरी

क्ब् मई- रातू रोड के इंद्रपुरी स्थित शराब दुकान से कैश व शराब चोरी

क्ख् मई- लालपुर थाना क्षेत्र के सिमरन प्लाईवुड दुकान में चोरी

फ् मई- चुटिया स्थित ठेकेदार संजय द्विवेदी के घर से क्.ख्भ् लाख चोरी

फ् मई- तुपुदाना की वैष्णवी विहार कॉलोनी में भ्0 हजार समेत लाखों के गहने चोरी

ख् मई- चुटिया के बसेरा होटल से तीन लाख का जेवरात टपाया

क् मई- तुपुदाना इलाके बसारगढ़ में सुनील कुमार के घर गेट तोड़कर चोरी