RANCHI : रिम्स में मरीजों को सभा माकूल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। यहां अब मरीजों अथवा उनके परिजनों को जांच के लिए सैंपल लेकर एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर की दौड़ नहीं लगानी होगी। एक ही जगह सभी सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए जाएंगे और वहीं से वे रिपोर्ट भी हासिल कर सकेंगे। इतना ही नहीं, ऑपरेशन थिएटर में भी इंफेक्शन का कोई खतरा नहीं होगा। शुक्रवार को रिम्स में माड्यूलर ओटी, हीमोफीलिया डे केयर सेंटर, ओपीडी का न्यू पाथ वे और सेंट्रल ब्लड कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जल्द ही यहां और कई नई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर सांसद राम टहल चौधरी, विधायक डॉ जीतू चरण राम, हेल्थ डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुधीर त्रिपाठी, डायरेक्टर डॉ बीएल शेरवाल समेत कई डॉक्टर्स मौजूद थे।

29 को चालू होगा सदर !

सदर हास्पिटल का सुपस्पेशियलिटी हास्पिटल इसी महीने की लास्ट में चालू हो जाएगा। ये बातें हेल्थ मिनिस्टर रामचंद्र चंद्रवंशी और एसीएस सुधीर त्रिपाठी ने शुक्रवार को रिम्स में कही। फ‌र्स्ट फेज में 200 बेड पर मरीजों का इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सदर को चालू किए जाने में विलंब की वजह है कि यहां के ऑपरेशन थिएटर तैयार नहीं हैं। दरअसल 500 बेड के सुपरस्पेशियलिटी हास्पिटल के हिसाब से आपरेशन थिएटर भी डिजाइन किए गए थे। लेकिन हास्पिटल को दो फेज में चालू किए जाने से ओटी के लिए नई जगह बनाई गई है। जहां नया ओटी तैयार किया जा रहा है।

मिली ये सौैगात

-चार माड्यूलर ओटी

-हीमोफीलिया डे केयर सेंटर

-ओपीडी का न्यू पाथ वे

-सेंट्रल ब्लड कलेक्शन सेंटर