रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी कॉलेज के बीसीए के छात्र अमित कुमार और रवींद्र पांडेय का सिलेक्शन एक्सेंचर में डेवलपर के पद पर हुआ है। 9 राउंड के चयन प्रक्रिया पार करने के बाद मारवाड़ी कॉलेज के छात्र अमित कुमार बीसीए के छात्र और रवींद्र पांडेय आइटी के छात्र का सेलेक्शन एक्सेंचर में ऐप डेवलपर के पद पर हुआ। सिलेक्शन के बाद दोनों छात्रों ने बताया कि ऑनबोर्डिंग से पहले उनका 5 राउंड का सिलेक्शन प्रोसेस हुआ, जिसमें 19 सितम्बर को उनका एप्टीट्यूड और कॉग्निटिव का टेस्ट लिया गया। जिसके तुरंत बाद उनका टेक्निकल राउंड हुआ जो एक एलिमिनेशन राउंड था।

इंटरव्यू राउंड हुआ

4 अक्टूबर को कम्युनिकेशन असेसमेंट और 14 अक्टूबर को इंटरव्यू राउंड हुआ था फिर इनको ऑफर 3 जनवरी को मिला जिसके बाद इन दोनों ने अलग अलग सेलेक्शन प्रक्रिया को पार कर जनवरी के तीसरे हफ्ते तक पूरा कर अपना कन्फर्मेशन सुनिश्चित किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, प्लेसमेंट सेल के कन्वेनर डॉ आर आर शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती, असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर श्री अनुभव चक्रवर्ती ने दोनों छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और बाकी विद्यार्थियों को इन दोनों से प्रेरणा लेने को कहा। इस अवसर पर अमित और रवींद्र ने कहा कि अपने विद्यार्थी जीवन में प्लेसमेंट सेल से अपने कॉन्फिडेंस और करियर गोल को प्राप्त करने के अपने स्किल्स को बेहतर करने का मौका मिला जिसके लिए वे अपने कॉलेज प्रशासन और प्लेसमेंट सेल का हमेशा आभारी रहेंगे। प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने ये भी सुनिश्चित किया की अमित कुमार का विप्रो में भी चयन हुआ है, बाकि अमित ने अपनी इच्छा से एक्सेंचर को ज्वाइन किया। बता दें कि अमित और रवींद्र के चयन पर पूरे महाविद्यालय मे खुशी की लहर दौर पड़ी है।