RANCHI:तहीं प्रकाश हमारा भयो, पटना शहर बिखे भव लयो,मिटया अंधेरा होया उजाला पटना, आया कलगियां वालाभजो गोविंद भूल मत जाओ मानस जनम का एही नाओसाच कहूं सुन लेहु सबै जिन प्रेम कियो तिन ही प्रभु पायो आदि शबद गायनों से राजधानी की गलियां अहले सुबह गूंज रही हैं। गुरु गोविंद सिंह महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर सोमवार को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की ओर से सुबह 6 बजे प्रभातफेरी निकली, जो पार्किंग गेट से निकलकर प्रताप तलेजा, नरेश पपनेजा, दीन दयाल काठपाल, चरणजीत मुंजाल की गली होते हुए संपन्न हुई। इस दौरान सत्संग सभा कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढा, जीतु काठपाल, पाली मुंजाल आदि ने शबद गायन कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने मंगल कामना की अरदास की। नौ जनवरी बुधवार को सत्संग सभा के 300 श्रद्धालुओं का जत्था पटना साहिब में प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए शाम 6 बजे हटिया स्टेशन से रवाना होगा और वापसी 15 जनवरी को होगी।

गुरुद्वारा साहिब मेन रोड से निकली प्रभातफेरी

गुरुद्वारा साहिब मेन रोड रांची की प्रभातफेरी बस से डोरंडा निवासी डॉ इकबाल सिंह के घर से होते हुए नरेंद्रपाल सिंह बबलू के घर पहुंची। वहां से बस से ब्रिटिश लाइब्रेरी ओंकार सिंह, दामोदर सिंघ, बलबीर मेहता के घर से होते हुए गुरुद्वारा साहिब मेन रोड में समाप्ति की गई। गुरु नानक पूरा वाली प्रभातफेरी मंजीत स्टोर से बस से स्टेशन रोड हरमीत सिंघ खुराना के होटल रॉयल पैलेस पहुंची। वहां से स्टेशन रोड वाली प्रभातफेरी के साथ मिलकर गुरुद्वारा साहिब मेन रोड में समाप्ति की गई। गुरुद्वारा साहिब के माहसचिव गगनदीप सिंघ ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर निकाली जा रही प्रभात फेरियों का समापन 10 जनवरी को सुबह सात बजे होगा। इसके बाद गुरु का लंगर होगा। 12 जनवरी को सुबह और शाम का दीवान होगा। 13 जनवरी को विशेष दीवान गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल कमड़े रातू रोड में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक सजेगा।