आरपीएफ की ओर से रांची- लोहरदगा-रांची ट्रेन में चलेगा विशेष अभियान

रांची : रांची से लोहरदगा के लिए चार ट्रिप ट्रेनों का परिचालन किया जाता है। ट्रेन में यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ भी रहती है। ऐसे में महिला कोच में भी पुरुष यात्रियों का कब्जा बना रहता है। इस कारण महिला यात्रियों को परेशानी होती है। सोमवार को आरपीएफ की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि महिला यात्रियों को यात्रा करने में किसी तरह की परेशानी न हो। ट्रेन में 2 कोच महिला यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन अक्सर इसमें पुरुष यात्री ही बैठे रहते हैं। चार ट्रिप चलने वाली ट्रेन में रविवार सुबह से ही जांच अभियान चलाया गया। पुरुष यात्रियों को कोच से बाहर निकाला गया।

पुरुष की एंट्री पर रोक

उल्लेखनीय है कि महिलाओं के लिए रिजर्व बोगी में किसी भी पुरुष यात्री का घुसना अपराध है। अगर कोई महिला बोगी में घुसता है, तो उस पर जुर्माना लग सकता है। साथ ही टीटीई ऐसे पुरुष यात्री को बोगी से निकाल सकते हैं। या फिर उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाता है। ट्रेन में हजारों की संख्या में रांची और लोहरदगा के लिए यात्रियों का रोजाना आवागमन रहता है। जिसमें से कई यात्री आते हैं जो बिना टिकट के ही यात्रा करते हैं। यही वजह है कि रांची से लोहरदगा के बीच जितने यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं उसकी आधी टिकट भी काउंटर से नहीं कटती। कभी-कभी बीच में टिकट चे¨कग अभियान चलाया जाता है बावजूद टिकट बिक्री के रेशियो में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलती है।

रांची से लोहरदगा जाने वाली ट्रेनों का समय

रांची स्टेशन स्थित लोहरदगा प्लेटफॉर्म से पहली ट्रिप सुबह 4.50 बजे से 6.20 बजे

। दूसरी ट्रिप -सुबह 8.55 बजे से 10.11 बजे

। तीसरी ट्रिप 3 बजे से 4.25 बजे

। चौथी ट्रिप संध्या 6.40 से रात्रि 8.10 बजे

-------------------------

लोहरदगा से रांची तक जाने वाली ट्रेनों का समय

। पहली ट्रिप सुबह 7 बजे से 8.30 बजे

। दूसरी ट्रिप सुबह 9 बजे से 10.15 बजे तक

। तीसरी ट्रिप 4.45 बजे से 6.20 बजे तक

चौथी ट्रिप रात्रि 8.30 बजे से 9.50 बजे