RANCHI: रांची नगर निगम में नगर आयुक्त डॉ। शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में मार्ग तकनीकी समिति की बैठक हुई। इसमें ट्रैफिक एसपी संजय रंजन समेत कई वार्डो के पार्षद भी मौजूद थे। इस दौरान ट्रैफिक एसपी और नगर आयुक्त ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने पर अपने विचार दिए। साथ ही कहा कि सभी मॉल और कांप्लेक्स के सामने की खाली जगह को पार्किग के रूप में डेवलप किया जाएगा। इससे शहर में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। वहीं पार्षदों से भी उनकी राय मांगी गई। मौके पर वार्ड 10 के पार्षद अर्जुन यादव, वार्ड 19 की पार्षद रौशनी खलखो, 15 की पार्षद जेरामिन कुजूर, डॉ। साजदा, हुस्ना आरा समेत अन्य पार्षद व अधिकारी मौजूद थे।

इन पर बनी सहमति

-कचहरी चौक, नगर निगम आफिस के पास बनेगी पार्किंग

-शहर के विभिन्न जगहों की क्षमता आंकलन के लिए टीम बनी

-टीम अगली बैठक तक तैयार करेगी शहर की रिपोर्ट

-चौक-चौराहों पर जेब्रा क्रासिंग, स्टॉप लाइन, ट्रैफिक लाइट लगेंगी

-चौक-चौराहों पर प्लास्टिक बोलार्ड लगाए जाएं

-कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण के समय रूट डायवर्सन के लिए 100 ट्रैफिक स्लाइडिंग बैरीकेड