रांची(ब्यूरो)। सिटी के पॉश इलाका मोरहाबादी के पास लगभग 150 फ्लैट्स वाली हाइराइज बिल्डिंग रतन हाइट में इन दिनों जो कुछ हो रहा है, वह वहां रहने वाले लोगों की भी समझ से पड़े है। सोसायटी कैंपस के रास्ते पर बिल्डर द्वारा लगभग 15 फीट गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है, जिसमें बीते दिन सोसायटी की एक गाड़ी जा गिरी। वहीं, पास में रखा हुआ सोसायटी का जेनरेटर भी गड्ढे में लटकने लगा। आनन-फानन में लोग अपने -अपने फ्लैट से बाहर निकले और देर रात तक सोसायटी के लोग हंगामा करते रहे। बिल्डर पर आरोप है कि वह इस सोसायटी में रहने वाले लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहा है। रात भर लोग सदमे में रहे कि कहीं कोई बड़ी दुर्घटना ना हो जाए।

15 फीट गड्ढे में गिरी गाड़ी

रतन हाइट कैंपस के आगे जहां से मेन गेट है उसके बगल से 15 फीट का गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। बिल्डर द्वारा सुरक्षा के लिए वहां कोई इंतजाम नहीं किया गया है। सोमवार को चार बजे के करीब बगल में एक नई गाड़ी खड़ी थी, जो देखते -देखते वहां गड्ढे में गिर गई। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने कई बार बिल्डर से शिकायत की है कि इस कैंपस में जो निर्माण कार्य हो रहा है, वह सुरक्षित नही है। कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है। लोग इसी रास्ते से आते जाते हैं, यहां सड़क की चौड़ाई 15 फीट है, इसी सड़क से अपार्टमेंट मेंं रहने वाले लोग आते-जाते हैं।

नियम विरुद्ध कंस्ट्रक्शन

रतन हाइट सोसायटी में रहने वाले लोग वहां काम कर रहे बिल्डर पर आरोप लगा रहे हैं कि बिल्डर ने नियम के विरुद्ध जाकर निर्माण कार्य शुरू किया है, जहां पर निर्माण कार्य किया जा रहा है, यह जमीन सोसायटी में रहने वाले लोगों के पार्क के लिए आरक्षित थी, 2009 में इसका नक्शा पास किया गया था। टोटल 86 कट्ठा में नक्शा पास था, बिल्डर ने सभी लोगों को इसी शर्त पर फ्लैट बेचा था कि यह खाली जगह सोसायटी में रहने वाले लोग इस्तेमाल कर सकेंगे।

2021 में दोबारा नक्शा पास कराया

इस अपार्टमेंट का नक्शा 2009 में पहले से पास था, लेकिन बिल्डर ने 2021 में इस खाली जगह का नक्शा कॉर्मशियल दोबारा पास करवा लिया, और सोसायटी के लोगों को इस खाली जगह से दूर करके यहां कॉर्मशियल कांप्लेक्स का निर्माण शुरू कर दिया है। बिल्डर ने यहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया, लेकिन बिना घेरा लगाए काम शुरू किया। बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई, वहां खड़ी गाड़ी में कोई बैठा नहीं था, अगर कोई उस गाड़ी में होता तो उसकी जान भी जा सकती थी।

एसीबी में भी है मामला

यह अपार्टमेंट विवादों का अपार्टमेंट रहा है। 2009 में नगर निगम ने यहां 70 हजार स्क्वॉयर फीट पर कंस्ट्रक्शन करने की अनुमति दी थी, लेकिन डेवलपर ने एक लाख 30 हजार स्क्वायर फीट में कंस्ट्रक्शन किया। इसकी शिकायत एसीबी में भी दर्ज है। एसीबी में मामला रहने के बावजूद रांची नगर निगम ने 2021 में दोबारा से यहां का नक्शा पास कर दिया।

2020 में भी हुई शिकायत

2020 में भी इस अपार्टमेंट से हुई शिकायत पुलिस के पास पहुंच चुकी है। अक्टूबर 2020 में जय परमार नामक व्यक्ति ने बरियातू थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि रतन हाइट के पास उसके घर की बाउंड्री को जेसीबी से रात में अवैध रूप से गिरा दिया गया है। उस समय बरियातू पुलिस जेसीबी मशीन जब्त करके थाने ले गई थी।

सोसायटी की जमीन का मिसयूज करके निर्माण किया जा रहा है। इस जमीन पर 2009 में नक्शा पास था, दोबारा से रांची नगर निगम ने 2021 में नक्शा पास कर दिया। यह जमीन सोसायटी के लोगों के लिए थी, अब बिल्डर मनमानी करके यहां निर्माण शुरू कर दिया है, किसी भी दिन यहां बड़ा हादसा हो सकता है।

-जयशंकर जयपुरियार, रतन हाइट अपार्टमेंट सोसायटी