रांची(ब्यूरो)। सड़क से बनेंगे करोड़पति! जी हां, अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ रांची की अति महत्वपूर्ण सड़क 35 से 82 फीट चौड़ी होने वाली है। रिंग रोड व नेशनल हाईवे 23 को जोडऩे वाली इस सड़क के आसपास जमीन की कीमत आसमान छूएगी। रैयतों को एक ओर जहां जमीन के एवज में बड़ी राशि मुआवजे के रूप में मिलेगी वहीं दूसरी ओर आसपास वाली उनकी जमीन की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो जाएगी, जिसका लाभ उन्हें मिलेगा। इस सड़क के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। जमीन देने वाले लोगों को लाखों-करोड़ों रुपए मुआवजा मिलेंगे। इससे वे करोड़पति हो जाएंगे। उम्मीद है कि इस साल यह सड़क बन जाएगी। पथ निर्माण विभाग ने सड़क चौड़ीकरण का निर्णय ले लिया है। टेंडर भी निकाल दिया है। टेंडर फाइल करने की लास्ट डेट 27 जनवरी है। 30 जनवरी को टेंडर खोला जाएगा। बता दें कि यह सड़क 33.59 करोड़ रुपए की लागत से चौड़ी की जाएगी। सड़क की लंबाई 5.300 किलोमीटर है। यह काम चयनित कंपनी को 12 महीने में पूरा करना होगा।

भू-अर्जन प्रक्रिया शुरू

सड़क चौड़ीकरण के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जमीन लेने पर अधिक राशि खर्च की जानी है। पथ निर्माण विभाग ने अब तक 64 करोड़ रुपए भू-अर्जन के लिए दिया है, जबकि भू-अर्जन में अनुमानित खर्च 100 करोड़ रुपए से ऊपर है।

मुआवजे से होंगे मालामाल

सड़क चौड़ीकरण की जद में 190 रैयतों की 14 एकड़ जमीन जा रही है। इन लोगों ने अपनी जमीन देने की सहमति भी दे दी है। अरगोड़ा चौक से कहटल मोड़ तक कहीं आवासीय तो कहीं कॉमर्शियल संरचना बनी हुई है। उसी के अनुसार जमीन की मुआवजा राशि तय की गई है। रैयतों को 12 लाख रुपए से लेकर 18 लाख रुपए प्रति डिसमिल मुआवजा मिलेगा। रैयतों को मुआवजा देकर जमीन कब्जे में ली जाएगी। इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने पहले ही 64 करोड़ रुपए जिला प्रशासन को दे दिया है।

डेवलप होगा इलाका

रिंग रोड को जोडऩे वाली अरगोड़ा-कहटल मोड़ सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर 82 फ ट की जाएगी। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस सडक पर अब अलग इलाका डेवलप हो रहा है। कामर्शियल और रेसिडेंशियल इलाका डेवलप हो रहा है। सड़क की चौड़ाई बढऩे पर वाहनों को भी आसानी होगी। लोगों को जाम से निजात मिलेगी।

रांची की महत्वपूर्ण सड़क

अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ तक सड़क चौड़ी हो जाने से जाम से मुक्ति मिलेगी। यह राजधानी रांची की अति महत्वपूर्ण सड़क है जो रिंग रोड एवं नेशनल हाईवे 23 को जोड़ती है। इसके अलावा अरगोड़ा चौक से एक तरफ अशोकनगर, एचईसी और हरमू बायपास को कनेक्ट करती है। ऐसे में इस सड़क पर हजारों वाहन रोज गुजरते हैं। लेकिन अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ जाने के लिए कई जगह सड़क की चौड़ाई काफ कम है। ऐसे में कई बार जाम की समस्या बनती है। इस सड़क के बन जाने से राजधानी का ट्रैफिक लोड कम हो जाएगा।