2012 में कोर्स की शुरूआत

आरयू में एमफिल कोर्स की शुरूआत 2012 में हुई थी। फिलहाल फस्र्ट बैच के ही क्लासेज चल रहे हैं। वैसे, सेशन के हिसाब से 2013 मेें ही कोर्स कंप्लीट हो जाने चाहिए थे, पर अभी फस्र्ट सेमेस्टर के ही एग्जाम हुए हैं। हालांकि,  रिजल्ट में विलंब हुआ है, पर स्टूडेंट्स को इससे थोड़ी राहत मिली है।

कोर्स पर बना हुआ है सस्पेंस

फिलहाल कोर्स की मान्यता को लेकर मामला गवर्नर हाउस में पेंडिंग है। इस वजह से फस्र्ट बैच के फस्र्ट सेमेस्टर का रिजल्ट लेट से निकला है,  तो न्यू बैच के लिए एडमिशन प्रॉसेस भी अबतक नहीं शुरू हुए हैं। दरअसल एमफिल में सीट्स की संख्या को लेकर ही कोर्स पर सस्पेंस बना हुआ है।

National News inextlive from India News Desk