-लापुंग के सरसा में 11वां वार्षिक साई महोत्सव मनाया गया, उमड़े हजारों श्रद्धालु

-बाबा की कांकड़ आरती के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम

बेड़ो/लापुंग : लापुंग स्थित साईं मंदिर में रविवार को 11वां वार्षिक साईं महोत्सव मनाया गया। आयोजन श्री साईं सेवा समिति रांची व शिरडी साईं ग्राम विकास केंद्र के तत्वावधान में किया गया। प्रात: पांच बजे कांकड़ आरती से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद आरती, अभिषेक व बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। 10 बजे बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई। दोपहर 12 बजे मध्याह्न आरती व इसके बाद संध्या आरती तथा रात्रि में बाबा को सेज शैय्या दिया गया। इस दौरान मंदिर परिसर ओम साईं नमो नम: ए सद्गुरु साईं नमो नम: ए जय-जय साईं नमो नम: से गुंजायमान रहा। अनुष्ठान मंदिर के मुख्य पुजारी आदित्य पांडेय व मनोज पांडेय ने संपन्न कराया।

भव्य सजावट

महोत्सव में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा रहा। वहीं, साईं मंदिर को रंगीन लाइटों, फूलों व गुब्बारों से भव्य रूप से सजाया गया। साईं बाबा के मंदिर व मूर्ति को रजनीगंधा, गुलाब, जरबेरा सहित कई तरह के फूलों से सजाया गया था। वहीं, बाबा का वस्त्र मुंबई से मंगाया गया था। साथ ही भंडारा भोंग के लिए एक टन चावल व दो क्विंटल दाल, ढाई क्विंटल सूजी का हलवा तथा दो सौ इक्यावन किलो दूध से खीर बनाई गई थी। जिसका वितरण भक्तों के बीच किया गया। महोत्सव में मां तारा जागरण भजन मंडली के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक साईं भजन प्रस्तुत किए। भजन के दौरान उपस्थित हजार भक्त साईं के भजनों पर जयकारों के साथ खूब झूमे। महोत्सव में शामिल लोगों को सेवा देने में लापुंग थाना प्रभारी सशस्त्र बल के साथ तत्पर रहे। आवागमन सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।

-----

लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

महोत्सव के दौरान पहुंचे हजारों लोगों ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इन्तजार करते रहे। श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी व खीर प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित लोग साई बाबा के गीतों पर भक्ति में डूबे रहे।

----

जहां-तहां फेंक दिया पत्तल

महोत्सव के दौरान सफाई के प्रति लोग कितने जागरूक हुए हैं इसका भी नजारा दिखा। भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने के बाद दोना-पत्तल को जगह-जगह फेंक दिया। जबकि, आयोजन समिति द्वारा कई जगहों पर डस्टबिन लगाई गई थी। इससे मंदिर परिसर में पूरी तरह से गंदगी फैल गई।

----

महोत्सव में इनकी रही भूमिका

श्री साईं सेवा समिति रांची के ललित अग्रवाल, रवि शर्मा, गगन अरोड़ा, ज्ञान शर्मा, अजय चौधरी, मिथलेश, दीपक व सुरेश मालाकार, शिरडी साईं ग्राम विकास केंद्र के सचिव सत्येंद्र भगत, प्रबंधक मनोज उरांव, लेखपाल राजेंद्र राम, कार्यालय प्रभारी किशोर बैठा, संतोष चौरसिया, संतोष शर्मा, राजेंद्र मक्कड़, मुन्ना पांडेय, युवराज पांडेय, राजेंद्र सिंह, शेखर सिंह, मुखिया फूलमनि तिर्की, संतोष तिर्की, चंद्रसागर भगत, जगेश्वर उरांव, नाथू राम भगत सहित जमीनदाताओं ने अहम भूमिका निभाई।

---