RANCHI: राज्य के सभी 24 जिलों के युवाओं के पास आर्मी को ज्वाइन करने का सुनहरा मौका है। रांची में 9 से 18 अप्रैल तक भर्ती रैली होने जा रही है। मोरहाबादी मैदान होने वाली इस रैली में भाग लेने के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 12 फरवरी से 28 मार्च तक इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय रांची के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक दयाल एसएम ने दी। उन्होंने कहा कि कैंडीडेट्स के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा। कहा, हमारा उद्देश्य है कि रैली में रूरल एरिया के युवा अधिक भाग लें। दलालों से सावधान रहें। भर्ती में पूरी पारदर्शिता होती है। मौके पर सूबेदार जोगिंदर सिंह सहित अन्य थे।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

भर्ती रैली में भाग लेने के लिए योग्य कैंडीडेट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.ज्वाइनइंडियनआर्मी.निक.इन पर लॉग इन करें। आइडी, पासवर्ड और प्रोफाइल बनाएं। एडमिट कार्ड ब्लैक एंड व्हाइट लेजर प्रिंटर से ही प्रिंट कराएं। उसे लेमिनेट नहीं कराएं। दिन व कैटेगरी के हिसाब से विस्तृत बहाली कार्यक्रम 30 मार्च के बाद अखबारों में प्रकाशित किया जाएगा। भर्ती रैली स्थल पर एडमिट कार्ड के साथ सभी आवश्यक कागजात की मूल कॉपी व फोटो कॉपी लाना जरूरी होगा।

-----

क्या होगी योग्यता

सैनिक सामान्य श्रेणी: 45 परसेंट मा‌र्क्स या सी-टू ग्रेड या 4.75 प्वाइंट के साथ मैट्रिक पास और हर सब्जेक्ट में 33 परसेंट मा‌र्क्स या डी ग्रेड होना जरूरी है। या इंटरमीडिएट पास होना चाहिए।

सैनिक तकनीक: 50 परसेंट मा‌र्क्स के साथ पीसीएम ग्रुप व अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट पास और हर सब्जेक्ट में 40 परसेंट मा‌र्क्स चाहिए या इंजीनिय¨रग में तीन वर्ष का डिप्लोमा।

नर्सिग सहायक: पीसीबी ग्रुप और अंग्रेजी से 50 परसेंट या 5 प्वाइंट के साथ इंटर पास व हर विषय में 40 परसेंट मा‌र्क्स या सी-2 ग्रेड पास हो या बॉटनी /जूलॉजी/बायोसाइंस व अंगे्रजी के साथ स्नातक होना चाहिए।

सैनिक ट्रेडमैन: सभी जाति व आदिवासी के लिए मैट्रिक पास चाहिए। सैनिक ट्रेडमेन हाउस व मेस कीपर के लिए 8वीं पास हो तथा डीइओ से एसएलसी होना चाहिए। साथ ही बर्थ सर्टिफिकेट पर रजिस्ट्रार का काउंटर सिग्नेचर हो।

सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर : इंटरमीडिएट किसी भी संकाय से कुल 60 फीसद या 6 प्वाइंट व हर सब्जेक्ट में 50 परसेंट मा‌र्क्स हो। । 10वीं या 12वीं में अंग्रेजी तथा गणित/एकाउंटेसी/बुक किपिंग में 50 परसेंट चाहिए। या यदि कैंडीडेट स्नातक या उच्च शिक्षा प्राप्त हैं, तो भी 12वीं में ऊपर दिए गए मा‌र्क्स परसेंटेज जरूरी होगा।

क्या होगी एज क्राइटेरिया

सैनिक सामान्य श्रेणी के लिए कैंडीडेट का जन्म 1 अक्टूबर 1997 से पहले और 1 अप्रैल 2001 के बाद न हो। यानी आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष हो। अन्य श्रेणी के लिए कैंडीडेट का जन्म 1 अक्टूबर 1995 से पहले और 1 अप्रैल 2001 के बाद न हो। यानी आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष हो।

------

ये हाइट व वेट चाहिए

सैनिक सामान्य श्रेणी, सैनिक तकनीकी, नर्सिग सहायक व वेटनरी, ट्रेड्समैन के लिए ऊंचाई 169 सेमी (एसटी 162सेमी) वजन 50 केजी (एसटी 48 केजी) छाती 77-82सेमी (एसटी 77-82 सेमी)। सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर के लिए ऊंचाई 162 सेमी और सभी मापदंड सैनिक सामान्य श्रेणी की तरह ही होंगे।

----------------

इनका रखें विशेष ध्यान

- कैंडीडेट को सभी दस्तावेज मूल प्रमाणपत्र एवं उसकी दो प्रतिलिपि/फोटोकॉपी लाना होगा अन्यथा अयोग्य घोषित किए जाएंगे। किसी भी कागजात को लेमिनेट नहीं कराएं।

-10वीं, 12वीं व स्नातक का रजिस्ट्रेशन कार्ड, एडमिट कार्ड, मा‌र्क्स शीट, बोर्ड सर्टिफिकेट और स्कूल/कॉलेज परित्याग प्रमाणपत्र लाना है। केवल वर्ष 2018 के कैंडिडेट्स के लिए प्रोविजनल बोर्ड सर्टिफिकेट मान्य होगा।

-20 रंगीन नए पासपोर्ट साइज फोटो (सफेद शर्ट व नीले आकाश की बैकग्राउंड के साथ)।

-रेसीडेंशियल सर्टिफिकेट जो डीसी द्वारा हस्ताक्षरित जारी हो। प्रज्ञा केंद्र द्वारा जारी ऑनलाइन ओरिजनल आवासीय प्रमाणपत्र ही मान्य होगा।

-एसपी द्वारा जारी किया गया कैरेक्टर सर्टिफिकेट ही मान्य होगा। इसमें फोटो जरूर हो। छह माह से पुराना सर्टिफिकेट मान्य नहीं होगा।

- एसटी के लिए डीसी से जारी कास्ट सर्टिफिकेट व अन्य वर्गो के लिए मुखिया/सरपंच/वार्ड पार्षद द्वारा निर्गत हो। प्रज्ञा केंद्र द्वारा जारी ऑनलाइन ओरिजनल कास्ट सर्टिफिकेट ही मान्य होगा।

-अविवाहित प्रमाणपत्र मुखिया/सरपंच/वार्ड पार्षद द्वारा निर्गत हो।

-एनसीसी प्रमाणपत्र पर फोटो व जारी करने वाले द्वारा फोटो पर प्रतिहस्ताक्षरित हो।

- दो वर्ष के अंदर जारी नेशनल या स्टेट या जिला स्तरीय खेलकूद सर्टिफिकेट

-पहचान के लिए मूल मतदाता पहचान पत्र या आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

-सैनिकों के बच्चे अपने माता-पिता के अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी रिलेशनशिप प्रमाणपत्र (इंक साइन कॉपी) लाएं। उसमें उसकी जन्म तिथि अंकित हो और सीआरओ/एसआरओ द्वारा हस्ताक्षरित हो। हस्ताक्षर करने वाले अधिकारी का व्यक्तिगत नंबर, रैंक, नाम एवं पद लिखा हो।

-प्रतिहस्ताक्षरित प्रतिलिपि डिस्चार्ज बुक का होना जरूरी है।

-सैनिक अपने बच्चों की भर्ती के लिए 20 रुपए के स्टांप पेपर पर 'सेना में भर्ती के लिए यह मेरा प्रथम/ दूसरा बच्चा है' करके सत्यापन देंगे।

-कैंडीडेट के पास खुद से घोषित स्टांप पेपर हो कि शारीरिक स्पर्धा में तेजी लाने के लिए किसी भी प्रकार के रसायन का प्रयोग बहाली में नहीं किया है।

- केवल बांह के भीतरी वाले हिस्से व हथेली के ऊपरी हिस्से पर टैटू की छूट है।