रांची (ब्यूरो)। आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्यामजी रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्यामजीभजनों से हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर कैंपस गूंज रहा था। मौका था श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित 65वें श्रीश्याम भंडारे का, मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया व उप मंत्री अनिल नारनोली की अगुवाई में भोग भजन का गायन कर भक्तगण अपनी श्रद्धा निवेदित कर ठाकुर जी का मनुहार कर रहे थे। जहां 4000 से ज्यादा भक्तजनों ने भंडारे का प्रसाद पाया। हैदराबाद की मेरिनो फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक व मंडल के सदस्य ओम प्रकाश छावनिका, ललिता छावनीका, वैभव शिल्पी व मानवी छावनीका ने श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित की। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में मदन बगडिय़ा ने अपनी टीम के साथ मंदिर के श्री श्याम रसोई में वृहद भंडारे का प्रसाद तैयार किया। इसमें गुलाब जामुन, फाफड़ा, आलू चॉप, पूड़ी, आलू चना की मिश्रित सब्जी, शीतल लस्सी, पपीता की चटनी शामिल थी। इसके अतिरिक्त सभी भक्तों के लिए मेरिनो का पॉकेट बिस्कुट का प्रबंध था। भोग लगे प्रसाद को वृहद भंडारे में रखकर उसे महाप्रसाद बनाकर सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को भंडारे का प्रसाद खिलाया गया ।

श्रद्धालुओं की लाइन

यजमानश्री परिवार के शिल्पम सर्राफ, मनीष सर्राफ ने आचार्यों का चंदन वंदन करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रकाश पोद्दार, दीपक पोद्दार, प्रभात पोद्दार, सोहन लाल जैन, गोपाल महेश्वरी, दिनेश विशेष रूप से उपस्थित थे। भंडारा वितरण का समय होते-होते पूरा मंदिर भक्तजनों से अटा हुआ था। हरमू रोड में लंबी-लंबी कतारें लग गई। खाटू नरेश की जय जयकारों से पूरा मंदिर परिसर और हरमू रोड गूंज रहा था .श्री गणेश जी महाराज की जय जयकारों के बीच मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में शिल्पम सराफ मनीष सराफ व सोहनलाल जैन व पोद्दार छावनीका परिवार ने श्री श्याम भंडारे का प्रसाद वितरण प्रारंभ किया।

इनका रहा सहयोग

मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्यामसुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, अनिल नारनोली, पूर्व सांसद अजय मारू, अमित सरावगी, रौनक पोद्दार, अरविंद सोमानी, मनीष सराफ, शिल्पम सराफ, सोहनलाल जैन, गोपाल महेश्वरी, पंकज गाड़ोदिया, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, कमलेश सावा, राजेश चौधरी, राजीव रंजन मित्तल, प्रदीप राजगढिय़ा, सलज अग्रवाल, सोनू अभिषेक सराओगी, श्याम सुंदर जोशी, राहुल मारू, मनोज खेतावत, मनीष वर्मा, उपेंद्र पांडे, झूलन मुंडा, सुकरा उरांव आदि मुख्य रूप से भंडारे वितरण में उपस्थित थे।

मंगलवार को श्री सुंदरकांड पाठ

श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में मंगलवार 6 जून को संध्या 4:30 बजे से 53वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी व मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने भक्तों को आमंत्रित किया है।