एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने सभी टीमों को दिए जरूरी निर्देश

टे¨स्टग ड्राइव के लिए बनी टीम में लैब टेक्नीशियन व एएनएम भी

8000 लोगों की जांच का रखा गया है लक्ष्य

--

रांची : रांची जिले में बुधवार को कोविड-19 की जांच के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर इस स्पेशल ड्राइव में जिले के आठ हजार से अधिक लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। मंगलवार को मोरहाबादी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में मास टे¨स्टग ड्राइव के लिए बनाई गई टीम की ब्री¨फग की गई। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा एवं एसडीएम समीरा एस ने स्पेशल टे¨स्टग ड्राइव के लिए बनाई गई टीमों को सैंपल कलेक्शन और मास टे¨स्टग के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। स्पेशल रैपिड टे¨स्टग ड्राइव के लिए बनाई गई टीम में लैब टेक्नीशियन, एमपीडब्ल्यू, डाटा एंट्री ऑपरेटर, एएनएम आदि शामिल हैं।

-------------

टीम इसका रखेगी ध्यान

टेस्ट कराने वाले सभी लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जरूरी अंकित करें।

संबंधित थाने की जानकारी जरूर लेंगे।

बायोमेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल को लेकर गाइडलाइन को फॉलो करें।

आरटीपीसीआर टेस्ट किस स्थिति में करना है इससे जुड़े निर्देशों का पालन करें।

भीड़भाड़ वाले संवेदनशील इलाकों में रखें विशेष ध्यान।

किसी भी टे¨स्टग केंद्र पर कोई भी समस्या खड़ी होती है तो एसडीओ या सिटी एसपी को सूचित करें।

------------------

इन जगहों पर होगी कोविड-19 की जांच

1.मोरहाबादी, रांची

2. आरएमसी स्लम्स, जगन्नाथपुर

3. रांची रेलवे स्टेशन पार्किंग (होटल, रेस्टॉरेंट, वेंडर्स के लिए)

4. बहू बाजार

5. डोरंडा डेली मार्केट

6. मुरी, सिल्ली।

7. बकरी बाजार स्टोर

8. कांके, सीआइपी के पास

9. दलादली चौक, रातू

10. इटकी बाजार

11. नारकोपि बाजार, बेड़ो

12. बुढ़मू बाजार

13. चान्हो बाजार

::::

--