रांची(ब्यूरो)। स्त्री सत्संग सभा की 37 महिला श्रद्धालुओं का जत्था पंजाब यात्रा के तहत वहां के विभिन्न ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन कर 11 दिनों बाद मंगलवार को रांची पहुंचेगा। जत्था 1 सितंबर को मनजीत कौर मिढा एवं हरजिंदर कौर के नेतृत्व में रांची स्टेशन से जम्मूतवी एक्सप्रेस से अमृतसर दरबार साहिब के लिए रवाना हुआ था। तीन और चार सितंबर को अमृतसर में प्रवास कर दरबार साहिब समेत विभिन्न गुरुद्वारों के दर्शन किए। अगले दिन गुरुद्वारा तलह साहिब, गुरुद्वारा बेर बुड्ढाजी, झूलन साहिब, तरण तारण साहिब, गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब, सुल्तानपुर लोधी के दर्शन करते हुए गुरुद्वारा भेर साहिब पहुंचकर वहां रात्रि विश्राम किया।

6 को गुरुद्वारा दमदमा साहिब पहुंचा

छह तारीख को जत्था नानकसर साहिब के दर्शन कर गुरुद्वारा दमदमा साहिब पहुंचा और वहां गुरु गोविंद साहिबजी के अस्त्र-शस्त्र के दर्शन कर गुरु का लंगर चखा। सात को पटियाला स्थित दुखनिवारण साहिब पहुंचा फिर वहां से निकलकर अंबाला के पंजोखरा साहिब, फतेहगढ़ साहिब सरहंद, गुरुद्वारा आम साहिब मोहाली के दर्शन किए। अगले दिन गुरुद्वारा ज्योति स्वरूप मोरिंडा, चमकौर साहिब, भट्टा साहिब, किरतपुर साहिब होते हुए आनंदपुर साहिब पहुंच कर दो दिनों तक प्रवास किया। अंतिम दिन जत्थे ने गुरुद्वारा गुरदित्ताजी और दरगाह बाबा बुढ़म साहिब के दर्शन किए।

मनजीत व हरजिंदर कौर ने किया नेतृत्व

स्त्री सत्संग सभा के जत्थे में मनजीत कौर मिढा, हरजिंदर कौर, नीता मिढा, जसवीर कौर, बंसी मल्होत्रा, गोविंद कौर मिढा, दुर्गी देवी मिढा, कमलेश मुंजाल, सुषमा गिरधर, हरबंस मिढा, अंजू पपनेजा, आशी खत्री, बबली मिढा, आशा अरोड़ा, राज काठपाल, ममता थरेजा, किरण मुंजाल, कांता मिढा, मीना गिरधर, राज कौर मिढा, बिमला खत्री, कौशल्या खत्री, गुरमीत कौर मिढा, संगीता अरोड़ा, प्रेमी काठपाल, सोनिया गिरधर, ऋतु अरोड़ा और गीता मिढा समेत अन्य शामिल थे।