रांची (ब्यूरो)।धुर्वा प्रभात तारा मैदान के पास स्थित पारस एचईसी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस अवसर पर पारस हेल्थकेयर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ शंकर नारंग ने बताया कि फिलहाल अस्पताल में 170 बेड से इलाज शुरू किया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर जल्द ही 300 बेड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 40 आईसीयू बेड, आठ आधुनिक ऑपरेशन थियेटर के अलावा ओपीडी, आईपीडी सुविधा, डे-केयर सुविधा, 24 घंटे ट्रॉमा सेंटर के अलावा इमरजेंसी सेवा की सुविधाएं दी जाएंगी।

एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम

डॉ नारंग ने कहा कि यहां कैंसर को छोड़कर सभी तरह की बीमारियों का इलाज होगा, जिसमें न्यूरो सर्जरी, जेनरल सर्जरी, कॉर्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक्स समेत कई स्पेशलिटीज में अनुभवी डॉक्टरों की टीम सेवाएं देंगी।

पारस हेल्थकेयर व एचईसी की पार्टनरशिप

अस्पताल के स्टे्रटजिक डायरेक्टर डॉ कपिल गर्ग ने बताया कि 10 एकड़ क्षेत्र में फैले इस हॉस्पिटल को पारस हेल्थकेयर और एचईसी के सरकारी प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाया गया है, जहां एचईसी के कर्मचारी और पेंशनभोगियों का रियायती दर पर इलाज किया जाएगा। साथ ही आम लोगों का भी अफॉर्डेबल रेट पर इलाज होगा। वहीं अस्पताल के रिजनल डायरेक्टर डॉ सुहाष अराधे ने कहा कि अस्पताल अक्टूबर 2019 में शुरू हुआ, लेकिन जल्द ही जिला प्रशासन ने कोविड में इसे कोविड-19 का सेंटर बना दिया। यही वजह है कि कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल को अपग्रेड किया जा सका।

कोरोना काल चुनौतियों से लड़ी टीम

मौके पर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ संजय कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चुनौतियों में मजबूती से लड़े हैं और अस्पताल को भी आम लोगों की सेवाओं में लगाया है। उन्होंने बताया कि हमारी टीम सारी सर्जरी कर रही है। अस्पताल में एमआरआई, सीटी स्कैन समेत अन्य महत्वपूर्ण जांच के लिए बड़ा कैथलैब है, जो झारखंड में सबसे बड़ा लैब है। इसके पूर्व अस्पताल परिसर में कई सांस्कृतिक क ार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जेपीएससी के चेयरमैन अमिताभ चौधरी, अस्पताल के यूनिट हेड डॉ नीतेश कुमार समेत कई डॉक्टर्स और गणमान्य लोग उपस्थित थे।