रांची (ब्यूरो) । रांची नगर निगम ने शहर के लोगों को होल्डिंग टैक्स में लगनेवाली पेनाल्टी से राहत देने का निर्णय लिया है। इसके तहत जिन लोगों ने अपने घर अपार्टमेंट में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा लिया है वह 7 दिन के अंदर इसका प्रमाण दे देंगे तो उनका होल्डिंग टैक्स कम कर दिया जाएगा। जिनके घर या अपार्टमेंट परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं बना है उनसे नगर निगम डेढ़ गुना होल्डिंग टैक्स वसूल रहा है। वहीं जहां सिस्टम बन गया है, लेकिन भवन मालिक ने इसकी सूचना निगम को नहीं दी है तो उन्हें भी अधिक टैक्स देना पड़ रहा है। अगर वह निगम को इसका प्रमाण दे देंगे तो उनका टैक्स कम हो जाएगा।

फोटो एफिडेविट के साथ
रांची शहर में जिन लोगों ने भी अपने घर या अपार्टमेंट के नीचे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा दिया है, अब ऐसे भवन मालिकों को 7 दिनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने का प्रमाण निगम में देना होगा। इसका फोटो व शपथ पत्र के साथ आवेदन पत्र जमा करना होगा। निगम टीम संबंधित भवन की जांच के बाद अतिरिक्त टैक्स हटाने की अनुशंसा करेगी, जिसे सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा। अगले वित्त वर्ष से भवन मालिकों को टैक्स छूट का लाभ मिलेगा।

48000 घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग
रांची नगर निगम एरिया में 2 लाख दस हजार हाउसहोल्डर्स रजिस्टर्ड हैं, जिसमें से 48000 भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाया गया है। इसके बावजूद भी स्थिति यह है कि ग्राउंड वाटर लेवल गिरता जा रहा है। यही वजह है कि वाटर लेवल बढ़ाने के बजाय कम होते जा रहा है। वहीं बचे हुए लोग रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने की जगह टैक्स देना ही बेहतर समझ रहे हैं। हालत यह है कि राजधानी के कई इलाके में पानी का लेवल काफी नीचे चला गया है। गर्मी आते ही कई इलाके में लोगों के घरों का पानी खत्म हो जा रहा है। नल से पानी नहीं आ रहा है और बोरिंग फेल हो जा रहा है।

डेढ़ गुना टैक्स वसूला
रांची नगर निगम के नियम के अनुसार अगर कैंपस में रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने वाले घरों को होल्डिंग टैक्स में छूट दी जाती है, लेकिन जिन्होंने 300 मीटर से अधिक एरिया में भवन होने के बावजूद रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं लगाया है तो उसे डेढ़ गुना टैक्स वसूला जा रहा है। जब तक वे इसका निर्माण नहीं कर लेते हैं रांची नगर निगम में डेढ़ गुना होल्डिंग टैक्स देना पड़ता है।

सरकारी भवन में न के बराबर
रांची नगर निगम के आदेश और होल्डिंग टैक्स अधिक भरने के डर से शहर में फिर भी लोग रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपने घर या अपार्टमेंट में बना रहे हैं, लेकिन सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगाया जा रहा है। रांची नगर निगम द्वारा रांची स्थित सभी सरकारी कार्यालयों को पत्र भी भेजा गया है कि वह अपने कैंपस में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना लें, लेकिन रांची शहर में जितने भी सरकारी कार्यालय हैं, उन्होंने अपने कैंपस में नहीं के बराबर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया है।

मुफ्त मिल रहा वाटर कनेक्शन
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एलएंडटी, जिंदल और नागार्जुना कंपनी द्वारा जलापूर्ति पाइपलाइन बिछाई जा रही है। पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी को सभी घरों में मुफ्त वाटर कनेक्शन और मीटर देने हैं, लेकिन कुछ क्षेत्रों में लोग कनेक्शन लेने से इनकार कर रहे हैं। अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने कहा है कि कनेक्शन-मीटर के साथ हर माह पांच हजार लीटर तक पानी भी नि:शुल्क है। इससे अधिक पानी लेने पर वाटर यूजर चार्ज देना होगा। कुछ क्षेत्रों में वाटर मीटर रीडिंग करने निगम के टैक्स कलेक्टर नहीं जा रहे हैं। इसे देखते हुए उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे स्वयं अपने मीटर का फोटो लेकर मीटर रीडिंग के आधार पर जन सुविधा केंद्र में डिमांड जेनरेट कराकर बिल का भुगतान कर सकते हैं।