रांची (ब्यूरो)। होली के उमंग में लोग अपनी त्वचा व आंखों की सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रख रहे हैं। बता दें कि मार्केट में बिकने वाले ज्यादातर रंग-गुलाल में केमिकल मिला होता है, जो त्वचा के साथ ही आंखों के लिए भी नुकसानदेह होता है। आइए, जानते हैं हर्बल होली मनाने को लेकर मार्केट में क्या-क्या नया है।

ये प्रोडक्ट हैं खास

1. मैजिक ग्लास की डिमांड

इस बार पेपर से बने मैजिक ग्लास की डिमांड सबसे ज्यादा है। इसकी खासियत यह है कि इस ग्लास में अलग से रंग नहीं मिलाना पड़ता है, क्योंकि इस ग्लास के नीचे इनबिल्ड रंग मौजूद है, जो सादे पानी में मिलकर रंगमयी हो जाता है। मैजिक ग्लास में आप 30 बार सादा पानी भरकर यूज कर सकते हैं।

2. थंडर स्प्रे

इसके जरिए आप एक-दूसरे को बिना छुए स्प्रे के माध्यम से गुलाल लगा सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि ये आपको किसी भी प्रकार के वायरस से दूर रखता है।

3. कलर फॉग

कलर फॉग 4 तरह होता है। गन, पाइप, मुर्गा व सेवन स्टार मॉडल। इन सब प्रोडक्ट्स को बारूद से बनाया गया है पर इनसे गुलाल निकलता है। पाइप मॉडल को आप हाथों में टॉर्च बॉम की तरह पकड़ कर यूज कर सकते हैं। गन मॉडल को पिचकारी की तरह यूज करके दूसरे को गुलाल लगा सकते हैं। मुर्गा मॉडल में गैस बनाकर गुलालयुक्त बलून फूला सकते हैं, जिसके फटने पर गुलाल की बौछार होती है। जबकि 7 स्टार दिवाली के पटाखे के समान है, इससे एक के बाद एक 7 बार आसमान मेंआतिशबाजी होती है और गुलाल की बारिश होती है।

4. स्किन फ्रेंडली गुलाल

इसके अलावा विभिन्न रंगो में सुगंधित, रेशमी, मुलायम और गैर विषैला गुलाल भी उपलब्ध है। इन गुलालों की खासियत है कि ये स्किन फ्रेंडली हैं। इन गुलालों मे दो प्रकार के गुलाल उपलब्ध हैं। सुगंधित जो की खुशबूदार है और हर्बल जो की त्वचा के लिए नुकसानदेह नहीं है। 10 किलो गुलाल का बस्ता होलसेल में करीब 200 रुपए में रिटेलर को उपलब्ध है।

क्या कहते हैं दुकानदार

हर्बल रंग हो या अबीर दोनों ही लोग खूब पसंद से खरीद रहे हैं। इसकी कीमत ज्यादा होने के बावजूद लोग हर्बल रंगी व अबीर ही खरीदना चाह रहे हैं।

रविन्द्र

हमारे यहां सिर्फ हर्बल कलर और अबीर है, क्योंकि लोग हर्बल ही खरीदना चाहते हैं। इससे स्कीन को कोई नुकसान नहीं होता है। इसलिए लोग अब हर्बल रंग-अबीर ही यूज करना चाहते हैं

संदीप व्यास

पिछले दो सालों से लगभग सभी लोग हर्बल कलर व अबीर ही खरीद रहे हैं। इसका कारण यह भी है कि यह सेफ होने के साथ-साथ इसमें कई वेराइटीज भी आने लगी है।

राहुल

हर्बल अबीर का गिफ्ट पैक भी हमारे यहां खूब बिक रहा है। लोग होली के दिन किसी के घर यह गिफ्ट हर्बल अबीर पैक लेकर जाना पसंद कर रहे हैं। यह देखने में भी काफी आकर्षक है।

मयंक ठाकुर