रांची(ब्यूरो)। राजधानी रांची में जाम से निजात दिलाने के लिए एक साथ तीन फ्लाई ओवर निर्माण पर काम चल रहा है। जिसे भविष्य की सुविधा को देखते हुए तैयार किया जा रहा है, वही वर्तमान में असुविधा का कारण बनता जा रहा है। फेस्टिवल को लेकर सिटी में ट्रैफिक लोड थोड़ा कम है। लेकिन त्योहार के बाद यानी अगले महीने से परेशानी झेलने के लिए आपको तैयार रहना होगा। दरअसल, सिटी के सबसे व्यस्त रहने वाले तीन इलाकों में एक साथ फ्लाई ओवर का काम शुरू कर दिया गया है। लेकिन अबतक इसे लेकर कोई ट्रैफिक प्लान तैयार ही नहीं किया गया है। फ्लाईओवर बनने वाली सड़क में डायवर्सन किया गया है। लेकिन महज चार-चार फीट की जगह होने के कारण इन रास्ते से होकर गुजरना मुश्किल हो रहा है। कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाईओवर के लिए बैरिकेडिंग कर दी गई है। अगले महीने से काम रफ्तार पकडेगा। इधर, रातू रोड में भी एलिवेटेड रोड बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है।

स्मूद ट्रैफिक का रोडमैप नहीं

राजधानी बनने के बाद पहली बार एक साथ तीन स्थानों पर फ्लाईओवर निर्माण का काम शुरू किया गया है। कांटाटोली फ्लाईओवर के लिए पिलर की कास्टिंग की जा रही है। जबकि सिरमटोली चौक से राजेंद्र चौक, मेकॉन से पटेल चौक तक बनने वाले फ्लाईओवर के पिलर की कास्टिंग, मार्किंग और घेराबंदी का काम चल रहा है। रातू रोड एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू कर दिया गया है। इन सड़कों पर बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक तो लगा दी गई है। लेकिन ट्रैफिक प्लान को लेकर प्रशासन के पास कोई रोडमैप नहीं है। प्रोजेक्ट शुरू तो कर दिए गए हैं पर नगर निगम और प्रशासन ने अबतक रूट डायवर्सन का कोई ठोस ट्रैफिक प्लान नहीं बनाया है। इस वजह से आने वाले दिनों में बड़ी आबादी को जाम की समस्या झेलनी पड़ सकती है। इधर, किशोरी यादव चौक से नागाबाबा खटाल के सामने राजभवन की बाउंड्री भी तोड़ दी गई है। यहां भी ट्रैफिक पर असर पड़ रहा है। किसी तरह कोई वैकल्पिक रास्ता भी तैयार नहीं किया गया है।

कांटाटोली फ्लाई ओवर

कांटाटोली फ्लाईओवर का काम बीते पांच सालो से हो रहा है। यहां डायवर्सन दिया गया है। लेकिन उसकी स्थिति काफी खराब है। फ्लाईओवर बनने वाली सड़क के दोनों ओर चार से पांच फीट का स्थान छोड़ा गया है। डायवर्सन वाली सड्क भी काफी जर्जर हो चुकी है। इधर से आवागमन करने में परेशानी हो रही है। कांटाटोली फ्लाईओवर में पिलर कास्टिंग का काम चल रहा है। त्योहार की वजह से काम अभी सुस्त है। लेकिन अगले महीने से रफ्तार बढऩे की संभावना है। फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक स्मूद करने के लिए बहू बाजार से वैकल्पिक रूट तैयार किया गया है।

सिरमटोली फ्लाईओवर

कांटाटोली से आगे बढ़ते हुए बहु बाजार के बाद सिरमटोली फ्लाईओवर का भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। यहां फिलहाल पिलर के लिए मार्किंग और घेराबंदी की गई है। सड़क के दोनों ओर महज चार फीट का डायवर्सन दिया गया है, जिसमें हर रोज गाडिय़ा फंस रही हैं। सिरमटोली से लेकर कांटाटोली तक ट्रैफिक लोड बढऩे की वजह से डायवर्सन पर इसका असर पड़ेगा। 337.50 करोड़ की लागत से सिरमटोली से राजेंद्र चौक तक 2.34 किमी फ्लाइओवर निर्माण किया जाना है।

एलिवेटेड रोड

रातू रोड में राजभवन से पिस्का मोड़ तक एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इलेक्ट्रिक पोल शिफ्टिंग का काम पूरा कर लिया गया है। राजभवन और पिस्का मोड़ में फिलहाल काम जारी है। लेकिन त्योहार के कारण काम अभी धीमा है। अगले महीने से यहां भी तेजी दिखेगी। हरियाणा की कंपनी केसीसी बिल्डकॉन 291 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटेड रोड तैयार करेगी। रातू रोड को रांची का सबसे बिजी रोड माना जाता है। अगले महीने से यहां भी पिलर कास्टिंग का काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद यहां पहले से भी ज्यादा जाम की समस्या उत्पन्न होगी।

तीनो फ्लाईओवर के काम में नवंबर से तेजी आएगी। इसे देखते हुए ट्रैफिक स्मूद बनाना एक चुनौती होगा। विभागों के साथ समन्वय बनाकर इस दिशा में ठोस निर्णय लिया जाएगा।

-शशि रंजन, नगर आयुक्त, आरएमसी