-टेंट हाउस ओनर से पीएलएफआई के नाम पर मांगा था 20 लाख

-पुलिस ने किंगपिन सूरज साहू समेत अशोक लोहरा को किया अरेस्ट

-मोबाइल नंबर ट्रेस कर पकड़े गए आरोपी

RANCHI: सुखदेवनगर पुलिस ने टेंट हाउस ओनर दिनेश सिंह से पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के नाम सूरज कुमार साहू तथा अशोक लोहरा हैं। पुलिस ने इनलोगों के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। शनिवार को सिटी एसपी कौशल किशोर ने बताया कि रंगदारी मांगने के मामले में सूरज कुमार साहू किंगपिन है। वह पहले भी बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस ने जिस नंबर से रंगदारी की मांग की गई थी, उसका सीडीआर निकाला और आरोपी को धर दबोचा।

पहले भी मांगी गई थी रंगदारी

गौरतलब हो कि टेंट हाउस ओनर दिनेश सिंह से क्0 दिसंबर को भी पीएलएफआई के नाम पर कथित रूप से ख्भ् लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने इस मामले में व्यवसायी के पुराने स्टाफ विपुल मुखर्जी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने नौकरी से हटाए जाने के बाद रंगदारी मांगने की बात कबूल की थी। मामले में विपुल के दो दोस्त संदीप और धीरज को भी हिरासत में लिया गया था।