रांची (ब्यूरो)। हरियाणा के पंचकुला में 3 जून से 13 जून तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का 7वां दिन झारखंड की गल्र्स एथलीटों के लिए चमकदार रहा। कोलंबिया में होने वाली अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की अर्हता हासिल कर चुकीं झारखंड के गुमला की दोनों बेटियों सुप्रीति कच्छप ने 2017 में सीमा द्वारा मंगलागिरी में 3000 मीटर में बनाए यूथ एथलेटिक्स के रिकार्ड 9:50.54 को तोड़ते हुए 9:46.14 का नया रिकार्ड अपने नाम किया। वहीं, आशा किरण बारला ने आशा के अनुरूप 800 मीटर में झारखंड को स्वर्ण पदक दिलाया है।

7वें स्थान पर झारखंड

09 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम के एथलीटों ने दो नए राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ कुल 03 स्वर्ण, 01 रजत, 02 कांस्य पदक समेत कुल 06 पदक प्राप्त किए। एथलेटिक्स स्पर्धा में पूरे देश से कुल 22 राज्यों की टीम भाग ले रही थी, जिसमें बालिका वर्ग में 17 अंकों के साथ 07वें, बालक वर्ग में 20 अंकों के साथ 07वें व ओवरऑल चैंपियनशिप में भी 37 अंको के साथ झारखंड राज्य 07वें स्थान पर रहा। वहीं ट्रिपल जंप बालिका में प्रेमलता केरकेट्टा चौथे व बालक वर्ग में विशाल बहादुर 8वें स्थान पर रहे।

बधाइयों का तांता

इस उपलब्धि पर झारखंड के खेल निदेशक जीशान कमर, गुमला डीसी सुशांत गौरव, झारखंड एथलेटिक्स संघ के मधुकांत पाठक, सीडी सिंह, एसोसिएट उपाध्यक्ष प्रभात शंकर, आशीष झा, एसके पांडे, नोडल ऑफिसर प्रमोद शरण, देवेंद्र सिंह सीडीएम उपवन बाड़ा, भरत यादव, आलोक मिश्रा, प्रभाकर वर्मा, अनवर हुसैन, अजीत साहू, शशांक भूषण सिंह, रणवीर सिंह, अजय नायक, ब्रदर कालिफ समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने टीम प्रशिक्षक योगेश यादव, टीम मैनेजर राजू साहू समेत विजेता खिलाडिय़ो को राज्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।