रांची (ब्यूरो)। सिटी के लोगों को अब इलाज करवाने के लिए सदर अस्पताल या रिम्स पर ही निर्भर नहीं रहना होगा। लोगों के अपने घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में 24 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे। अर्बन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निर्माण केंद्रीय योजना का 15वां वित्त आयोग एवं राज्य योजना के अंतर्गत किया जाएगा, सभी नए अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन निर्माण की योजना की डीपीआर तैयार कर ली गई है, सितंबर तक इसे पूरा भी कर लिया जाएगा।

8 करोड होंगे खर्च

एक अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण पर 34 लाख 45 हजार रुपए खर्च होंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 24 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 8 करोड़ 26 लाख 80 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है। इसमें प्रति केंद्र 25 लाख रुपए केंद्रीय योजना से और 9 लाख 45 हजार रुपए राज्य की योजना से खर्च किए जाएंगे

योगा की ट्रेनिंग भी

इस सेंटर की सबसे खास बात होगी कि यहां योग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से इन सेंटर का संचालन किया जाएगा। यहां आठ घंटे सर्विस दी जाएगी। मोहल्ले में रहने वाले लोगों को फ्री मेडिकल फैसिलिटी मुहैया कराई जाएगी। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आने वाले मरीजों को जांच के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

जांच व दवाइयां भी मिलेंगी

अस्पताल में ही तमाम तरह की जांच की व्यवस्था होगी। रिपोर्ट के आधार पर उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी जाएंगी। दरअसल, सभी मरीज रिम्स या सदर अस्पताल नहीं जा सकते हैं। घर के पास ही अस्पताल होगा तो उन्हें ज्यादा सुविधा होगी। यहां आने के बाद मरीजों को कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जांच के आधार पर बीमारी को चिन्हित कर इलाज किया जाएगा।

हर विभाग के होंगे डॉक्टर

सेंटर में हर दिन एक जेनरल फिजिशियन बैठेंगे। वहीं, दो दिन गायनेकोलॉजिस्ट भी बैठेंगी। महिलाओं में अक्सर एनीमिया का खतरा होता है। इसके लिए जरूरी दवा उपलब्ध होगी। डॉक्टर से परामर्श लेने से जांच कराने व दवाई तक सभी सर्विस मुफ्त होगी। इसका सबसे अधिक लाभ महिलाओं को मिलेगा। छोटी-मोटी परेशानियों पर वो अस्पताल नहीं जा पाती हैं, लेकिन मोहल्ला में क्लीनिक होने से समुचित इलाज हो सकेगा।

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक

नगर निगम अधिकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र जल्द ही तैयार हो जाएगा। यह केंद्र सभी बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर यह फैसिलिटी आठ घंटे तक दी जाएगी। फिलहाल राजधानी में कुल 18 अटल क्लीनिक हैं। इसमें 24 और सेंटर जुड़ जाएंगे।

कांट्रैक्ट पर बहाल होंगे डॉक्टर

स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र जेनरल ओपीडी की तरह काम करेगा। सेंटर पर एक साल के अनुबंध पर डॉक्टर और नर्स बहाल किए जाएंगे। सेंटर पर ही लोगों को हेल्थ सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। ये सेंटर वैसे स्थान पर खोले जाएंगे, जहां स्वास्थ्य जांच संबंधी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके लिए जगह चिन्हित किया जा रहा है। अटल क्लिनिक में जहां सुबह आठ से 12 बजे तक मरीजों को परामर्श दिया जाता है। वहीं, वेलनेस सेंटर में सुबह दस से शाम पांच बजे तक यह सुविधाएं दी जाएंगी।

यहां बनेंगे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

कांके

धावानगर गांधीनगर

सरना स्थल सरायटांड़

बडग़ाईं

होटवार

बरियातू कॉलोनी

बहू बाजार

वीर बिरसानगर जेल रोड

वद्र्धवान कंपाउंड, लालपुर

जलान रोड, निगम धर्मशाला

हरमू पावर हाउस के नजदीक

पहाड़ी मंदिर के नजदीक

इटकी रोड, टंगरा टोली

न्यू झारखंड हाई कोर्ट के पास

सामुदायिक भवन सीठियो धुर्वा

सीआरपीएफ कैंप के पास

एजी मोड़ डोरंडा कॉलेज के पास

अमरावती कॉलोनी निवारणपुर

कृष्णापुरी चुटिया

नामकुम जोरार

बिहारी मंडप, हिनू

लेटंगा टोली लटमा रोड

गण्योर टोली, हटिया

तुपुदाना चौक के पास