रांची (ब्यूरो)। रांची में शराब की दुकानें हंगामे का सबब बन रही हैैं। क्या धर्मस्थल, क्या शैक्षणिक संस्थान और क्या अस्पताल, सभी के इर्द-गिर्द बड़े पैमाने पर शराब की दुकानें या बार चल रही है। इससे माहौल खराब हो रहा है। अब नगर निगम ने धार्मिक-शैक्षणिक स्थलों तथा अस्पतालों से 100 मीटर के दायरे में शराब की दुकानों को लाइसेंस नहीं देने का प्रस्ताव पारित किया है। मुसीबत यह है कि पहले से मौजूद दुकानों को हटाना आसान नहीं होगा। सिटी में कदम-कदम पर शराब की दुकानें हैैं, जिनमें रोज हंगामा हो रहा है।

डेढ़ किलोमीटर पर तीन दुकान

कचहरी से लालपुर के बीच में ही तीन शराब की दुकाने है और तीनों दुकानों के आस-पास या तो धार्मिक स्थल हैं या फिर शिक्षण संस्थान। वीमेंस कॉलेज से थोड़ी ही दूरी पर रांची का सबसे बड़ा वाइन शॉप है। इसी शॉप के ठीक बगल में श्योर सक्सेस सेंटर शिक्षण संस्थान है। जहां स्टूडेंट्स पढऩे आते हैं, हर दिन शाम छह बजे के बाद शॉप के बाहर लड़कों का जमावड़ा लग जाता है। कई बार यहां मारपीट भी हो चुकी है।

मीट-मछली की दुकानें भी लाइन से

शिक्षण संस्थान, धार्मिक स्थल, हॉस्पिटल के आस-पास सिर्फ शराब की ही दुकानें नहीं, बल्कि मीट-मछली की भी दुकानें लाइन से सजी होती है। इन दुकानों में खुले में ही मीट काटे और बेचे जाते हैैं। सड़क किनारे अवैध रूप से दुकानें चल रही हंै। सिर्फ खुले में बिक्री ही नहीं हो रही बल्कि, सरकार द्वारा तय मानकों का भी इन दुकानदारों द्वारा कोई पालन नहीं किया जा रहा। हर गली-मुहल्ले और प्रमुख सड़कों पर मांस काटे और बेचे जा रहे हैैं। अधिकतर दुकानदारों के पास लाइसेंस भी नही है। मांस-मछली बेचने के साथ-साथ ये लोग गंदगी भी फैला रहे है। जबकि नियमत: किसी भी स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल व हॉस्पिटल के 100 मीटर के दायरे में ऐसी दुकानों के खोलने पर पांबदी है। लेकिन कड़ाई नहीं होने के कारण दुकानदार धड़ल्ले से कारोबार मेें जुटे हैं।

जहां-तहां जम रही मंडली

सिटी के कोकर, लालपुर, हरमू रोड, हिनू, कांके रोड में जहां मंदिरों के आसपास शराब की दुकानें खुल चुकी हैं, वहीं कोकर में राम लखन सिंह यादव स्कूल और कॉलेज के सामने, दीपाटोली स्थित सुरेन्द्रनाथ स्कूल के बगल में, चुटिया में निजी स्कूल के पास तीन शराब की दुकान का संचालन किया जा रहा है। शराब दुकानों के आस-पास ही शराबी मंडली जमा लेते हैं। इससे आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मोरहाबादी स्थित पंचमुखी मंदिर और हनुमान मंदिर के समीप, कोकर चौक स्थित मंदिर के बगल में, लालपुर चौक स्थित मंदिर के बगल में, हीनू चौक, कांके रोड, हरमू रोड समेत कई इलाकों में मंदिर के सामने शराब बेचकर लोगों की आस्था पर चोट की जा रही है।