रांची (ब्यूरो) । माहेश्वरी महिला समिति द्वारा महेश्वरी भवन में गणगौर सिंझारा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मारवाड़ी गणगौर लोकगीत, घूमर जैसे गीत पर आयुषी काबरा, नेहा साबू, खुशबू साबू, नेहामंत्री, पूजा शारदा, भाग्यश्री साबू, निकी साबु, कोमल बियानी, सुमन बाहेती, खुशबू साबू

(मुरू), शिल्पी दरगर, नूपुर फलोर, विनीता चितलांगिया आकृति काबरा शीतल लखोटिया ने डांस कर सबका मन जीता, वहीं ममता बोरा एवं विनीता बिहानी ने मारवाड़ी नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संयोजिका नेहा साबू, ममता डागा, सीमा मालपानी ने हॉल को पारंपारिक रूप से सजवाया। वहीं पूजा शारदा, सुमन बाहेती कविता मंत्री ने सबके लिए गेम्स का आयोजन किया।

क्वीन कॉन्टेस्ट भी किया

मंच संचालन विनीता बिहानी ने किया। गणगौर सिंजारा पर आई हुई सभी महिलाएं पारंपारिक रूप से तैयार होकर पहुंची थीं। इस मौके पर गणगौर क्वीन कॉन्टेस्ट भी किया गया, जिसके विजेता 1. स्वाति चांडक, 2. खुश्बू काबरा 3. भाग्यश्री साबू रहीं। मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी ने बताया कि इस महोत्सव में आए सदस्यों ने भी अपने घर से गणगौर लाया, जिनका सिंधरा का मुख प्रसाद घुगरी भोग लगाया गया।

व्यंजन का आनंद लिया

कार्यक्रम के अंत में सभी गणगौर को बिदा किया गया। लिफाफा और बदाम मिश्री देकर कार्यक्रम में 150 से ज्यादा महिलाओं के साथ बच्चों ने लजीज व्यंजन का आनंद लिया। गणगौर सिंझारा महोत्सव में झारखंड बिहार प्रदेश माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राजकुमार मारू, कोषाध्यक्ष शिव शंकर साबू, प्रदेश महेश्वरी महिला समिति सचिव संगीता चितलांगिया, रांची सभा अध्यक्ष किशन साबू, सचिव नरेंद्र लखोटिया, युवा संगठन

अध्यक्ष विनय मंत्री, सचिव हेमंत माहेश्वरी का स्वागत किया गया। महिला समिति अध्यक्ष भारती चितलांगिया, पूर्व अध्यक्ष विजयश्री साबू, सचिव विमला फलोर, उपाध्यक्ष अनीता साबू, बंदना मारू के साथ संगीता सोमानी, सरला चितलांगिया, शारदा लड्ढा, कुमुद लाखोटिया, शिखा बिरला, लक्ष्मी चितलांगिया, सरिता चितलांगिया, शिखा बिरला, रितिका सारदा, रेखा माहेश्वरी, शशि डागा, अंजना गट्टानी, रमा साबू सदस्य का साथ रहा।