रांची (ब्यूरो) । यूट्यूब चैनल लाल मंजरी पर नागपुरी सॉन्ग सरहुल अखड़ा का जेबीकेएसएस महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष दमयंती मुंडा के हाथों रिलीज किया गया। इस मौके पर दमयंती मुंडा ने कहा कि पंचपरगना क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, चाहे कला, संस्कृति हो या खेल, कूद या अन्य विभिन्न क्षेत्रों में इस क्षेत्र के युवा अग्रणी हैं। इन्हें आवश्यकता है सरकार के विभागीय सहयोग तथा उचित मंच देने की। क्षेत्र की युवा किसी में कम नहीं हैं और ना ही रहेंगे। अपनी सीमित संसाधन में ही राज्य भर में यहां के युवा हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं।

संस्कृति का विकास

मुंडा ने कलाकारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के हर कलाकार के प्रतिभा और कला संस्कृति के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगी।

मौके पर एआईएमएफए फिल्म के वरीय कलाकार विशू गंजू, सिंगर कुमार कृष्ण दास, महावीर प्रमाणिक, गुरु लोहारा, सत्यनारायण मुंडा, आदि उपस्थित थे। इस खूबसूरत गीत को सिंगर कुमार कृष्ण दास और सुमन गुप्ता ने अपने आवाज से पिरोया है। मुख्य भूमिका में पुनीत केपी, प्रियंका एवं सुकुमार महतो एवं कैमरामैन महावीर प्रमाणिक। इस गीत को भूपति सिंह मुंडा ने लिखा है।