हांलाकि कंगना के रोल के बारे में काफी कुछ रिवील नहीं किया गया है लेकिन ये पता चला है कि Krrish 3 की शूटिंग के दौरान अपने रोल के लिए रेडी होने में कंगना को करीब 3 घंटे का टाइम लगता था. पहले यही कहा जा रहा था कि उनका करेक्टर हॉलिवुड फिल्मों में कैट वुमेन के करेक्टर से इंस्पायर्ड है, लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि वो फिल्म में एक म्यूटेंट बनी हैं. Krrish 3 कंगना की कास्टयूम लेटेक्स ने बनाई है और उन्हें स्टाइल किया है डिजाइनर गेविन मिग्वेल नें.  

म्यूटेंट ऐसी जेनेटिक अब्नॉर्मलटीज के साथ बर्थ लेते हैं जिसके चलते उनकी एबिलिटीज, एपियरेंस और एटिट्यूट में नार्मल हृयूमन बींइंग के कंपेरिजन में ऐसी पॉवर आ जाती है जो उन्हें सुपर हृयूमन बनने में हैल्प करती है. वैसे इस तरह के करेक्टर भी हॉलिवुड मूवीज और टीवी सीरियल्स में देखे जाते रहे हैं. फिल्म हनीमून ट्रैव्लस में अभय देयोल ने भी एक म्यूटेंट का ही रोल प्ले किया था.

Kangna with Vivek Oberoi in Krrish 3

कृष 3 के दीवाली पर रिलीज होने के चांसेज हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन ट्रिपल रोल में हैं और एक सुपर हीरो बने हैं. इंडिया में सुपर हीरो सीरिज की ये फर्स्ट मूवी सीरीज है. ऋतिक के अलावा इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कंगना और विवेक ओबेरॉय लीड रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म को राकेश रोशन के प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk