इस्लामाबाद (आईएएनएस)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह को 9 नवबंर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित करेगा।

पूर्व पीएम को किया आमंत्रित

कुरैशी ने कहा कि इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार ने उद्घाटन समारोह को बड़े पैमाने पर आयोजित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, 'हम इसके लिए बड़ी तैयारी कर रहे हैं। हमने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित करने का फैसला किया है। उनका बेहद सम्मान है और वे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। पाकिस्तान सरकार की ओर से मैं उन्हें आमंत्रित करता हूं। हम उन्हें लिखित में भी आमंत्रित करेंगे।' कुरैशी ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी सिख तीर्थयात्री करतारपुर आएं और गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती समारोह में भाग लें।

मनमोहन सिंह के 87वें बर्थडे पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, जानें पूर्व पीएम की लाइफ के कुछ खास किस्से

रावी नदी के तट पर है स्थित

करतारपुर गुरुद्वारा, पाकिस्तान में रावी नदी के तट पर स्थित है। भारत के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से लगभग चार किलोमीटर और लाहौर से लगभग 120 किलोमीटर उत्तर में है। गुरु नानक देव 1539 में अपने निधन तक 18 साल तक वहां रहे थे। तीर्थयात्री डेरा बाबा नानक से करतारपुर गुरुद्वारा तक करतारपुर कॉरिडोर होकर जा सकेंगे। गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक तीर्थस्थल से पाकिस्तान में करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब तक तीर्थयात्री करतारपुर कॉरिडोर के जरिए जा सकेंगे। गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती समारोह के मौके पर इसे 9 नवंबर को तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।

International News inextlive from World News Desk