केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ सरकार में एकमात्र महिला मंत्री पीके जयलक्ष्मी पारंपरिक हिंदू आदिवासी रीति रिवाजों के अनुसार रविवार को एक किसान सीए अनिल कुमार के साथ शादी की डोर में बंध गईं.  दोनों बचपन के दोस्त हैं. अनुसूचित जनजाति और युवा मामलों की मंत्री जयलक्ष्मी की शादी को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही थीं. उनका विवाह वलाडू के समीप मम्बायिल में उनके पैतृक आवास पर हुआ. मुख्यमंत्री ओमन चांडी और विपक्ष के नेता वीएस अच्युतानंदन समेत कई अन्य नेताओं ने शादी समारोह में भाग लिया.

आदिवासी रीति रिवाज ‘कुरिचिया’ के बाद हरे रंग की रेशमी साड़ी पहने जयलक्ष्मी ने चांडी और अच्युतानंदन के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. दूल्हा बने सीए अनिल कुमार सफेद कमीज और मुंडु पहने हुए थे. उन्होंने जयलक्ष्मी के गले में मंगलसूत्र पहनाया और उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के गले में मोगरे के फूलों की माला पहनाई.

शादी समारोह में बड़ी संख्या में केरल की जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया. इनमें रमेश चेन्निथला, केसी जोसफ और विधानसभा अध्यक्ष एन. सकथान भी शामिल थे. इस विवाह समारोह का स्थानीय टेलीविजन चैनलों ने सीधा प्रसारण किया. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने भी राज्य सरकार में मंत्री रहते हुए ही 1977 में मरियम्मा से विवाह किया था.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk