इमरान की तारीफों के पुल
इस बात को लेकर वो मानती हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान इमरान ही एक ऐसे शख्स थे जिन्होंने उनकी हिचक और उनके डर को दूर किया. उन्होंने ऐसा किया अपने मजाकिया स्वभाव से. अमायरा का कहना है कि इमरान काफी मजाकिया हैं. उन्होंने सेट पर उनकी बहुत मदद की. सिर्फ वही थे जिनकी वजह से उन्होंने कैमरे के सामने खुद को सहज महसूस किया.  

पहले सीन में काफी नर्वस थीं अमायरा
बताते चलें कि शुरू-शुरू में वह सेट पर इमरान से बहुत ज्यादा डरती थीं. वहीं बाद में इमरान ने उन्हें अपने अंदाज में इतने मजाक सुनाए कि वो कैमरे के सामने और सेट पर सबके साथ काफी सहज हो गईं. इस दौरान उन्होंने इमरान को काफी करीब से समझा और इस तरह से उनके मन से इमरान के लिए डर निकल गया.  

कुछ ऐसा कहा अमायरा ने
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शूटिंग के पहले दिन तो वह इमरान के ऊपर बंदूक तानने तक को तैयार थीं. दरअसल वह एक बहुत ही गहन और गंभीर दृश्य था. महेश भट्ट, मुकेश भट्ट और पूरा भट्ट कैंप वहां मौजूद था. इस सीन में उनके हाथ बुरी तरह से कांप रहे थे. वह हकीकत में अपने डायलॉग भी भूल गईं थीं. डर का आलम तो ऐसा था कि शुरुआत के कुछ टेक तो बेकार ही रहे, लेकिन हां चौथा टेक कुछ ठीक रहा. अमायरा ने बताया इमरान की मजाक करने और उसे समझने की क्षमता जबर्दस्त है. उनकी यह बात उन्हें बहुत ज्यादा पसंद है. उनके पास बहुत अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर है. अमायरा कहती हैं कि जब भी कभी वह कैमरे के सामने नर्वस हुईं, तब इमरान उन्हें एक लतीफा सुना देते थे और वह सहज हो जाती थीं.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk